राष्ट्रीय

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी, ‘लगड़ा रहे थे पंत, शरीर पर नहीं था कपड़ा’

Rishabh Pant Car Accident: इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को दिल्ली से होमटाउन रूड़की जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ खुद अपनी मर्सिडीज कार ड्राइव करते हुए रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद पंत की कार में आग लग गई।

Dec 30, 2022 / 04:15 pm

Prabhanshu Ranjan

Bus Driver Sushil Mann saved and Rescued Indian Cricketer Rishabh Pant After Accident

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ अपनी मर्सिडीज को ड्राइव करते हुए दिल्ली से होमटाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान नारसन बॉर्डर के पास झपकी आने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के तुरंत बाद वहां पहुंचे लोगों ने ऋषभ को जलती हुई कार से अलग कर पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। अभी ऋषभ देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाजरत है। जहां उनकी हालत स्थिर है। ड्राक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि ऋषभ की हालत में सुधार है। वो बातचीत कर रहे हैं। हालांकि ऋषभ का एक्सीडेंट काफी खतरनाक था। यदि जरा सी देर होती तो देश एक होनहार क्रिकेटर को खो देता। लेकिन भला हो हरियाणा रोडवेज के उस बस ड्राइवर और खलासी का, जिसने हादसे के तुरंत बाद ऋषभ को जलती हुई कार से दूर कर उनकी जान बचाई।


हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने बचाई ऋषभ की जान


इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हादसे के बाद तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंचने और ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर ने इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और खलासी ऋषभ के हादसे के बारे में बताया।


ड्राइवर ने बताया- हादसे का आंखों देखा हाल


हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि मैं हरिणाणा रोडवेज में ड्राइवर हूं। सुबह हरिद्वार से बस लेकर आ रहा था। जैसे ही नारसन के पास पहुंचा तो देखा कि दिल्ली की ओर से आ रही एक कार 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकराकर हरिद्वार वाली लाइन में आ गई।

मुझे लगा कि कार मेरी बस से टकरा जाएगी। लेकिन तभी मैंने कार को फर्स्ट लाइन में ला दी। जिसके हादसे वाली कार सेकेंड लाइन में निकल गई। कार से बस को बचाने के तुरंत बाद मैंने बस को रोका। फिर उतरकर भागकर हादसे वाली कार के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें – ऋषभ पंत खुद चला रहे थे कार, खुद बताया- कैसे हुआ हादसा, विंड स्क्रीन तोड़कर बचाई जान


ऋषभ के शरीर पर नहीं थे कपड़े, अपनी चादर में लपेटाः ड्राइवर


सुशील ने आगे बताया कि तब तक हादसे वाली कार से चिंगारियां निकल रही थी। एक युवक कार के पास गिरा था। उसे खींचकर अलग किया। पूछा कि कार में और भी कोई है। उसने बताया नहीं मैं अकेला ही हूं। ड्राइवर ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक ने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं। लेकिन क्रिकेट के बारे में मुझे बहुत जानकारी नहीं है। ऐसे में मैने बस उसे गाड़ी से अलग कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ड्राइवर ने बताया कि हादसे के बाद उस लड़के के शरीर पर कपड़े नहीं थे। तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया। उसके सर से खून बह रहा था। पीठ भी जल गई थी। पैर पर भी चोट के निशान थे। वो लगड़ा रहा था।


ऋषभ के एक्सीडेंट के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने


ऋषभ की कार एक्सीडेंट के तुरंत बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में ऋषभ से खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। ड्राइवर की दी हुई चादर लपेटे ऋषभ सड़क किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास और कई लोग हैं। जिसमें हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार और उनके खलासी भी है। इन्हीं लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया। जिससे ऋषभ को तुरंत मदद मिली।

यह भी पढ़ें – ड्राइविंग के दौरान इन गलतियों से होते हैं बड़े हादसे! बचने के लिए करें ये काम

https://twitter.com/hashtag/RishabhPant?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


डॉक्टर ने कहा- गंभीर चोटें नहीं, ट्रीटमेंट जारी


पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनकी मां को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर अपने वाहन से आए। घटना के संबंध में एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मामले की और जांच की जा रही है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है।

देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और कहा कि पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है। उन्होंने कहा, अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।


ऋषभ पंत के कार का सीसीटीवी फुटेज आया सामने


इधर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि पंत की मर्सिडीज कंपनी की जीएलसी 220 डी कार तेज रफ्तार से आती है। फिर डिवाइडर से टकराकर उसमें आग लग जाती है। इस कार की कीमत 80 लाख रुपए बताई जाती है। हादसे के बाद मिनटों में पंत की कार धू-धू कर जलने लगी।

यह भी पढ़ें – जलकर खाक हो गई 80 लाख की कार!, इन हाई टेक फीचर्स के चलते बची पंत की जान

Hindi News / National News / ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी, ‘लगड़ा रहे थे पंत, शरीर पर नहीं था कपड़ा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.