हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने बचाई ऋषभ की जान
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हादसे के बाद तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंचने और ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर ने इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और खलासी ऋषभ के हादसे के बारे में बताया।
ड्राइवर ने बताया- हादसे का आंखों देखा हाल
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि मैं हरिणाणा रोडवेज में ड्राइवर हूं। सुबह हरिद्वार से बस लेकर आ रहा था। जैसे ही नारसन के पास पहुंचा तो देखा कि दिल्ली की ओर से आ रही एक कार 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकराकर हरिद्वार वाली लाइन में आ गई।
मुझे लगा कि कार मेरी बस से टकरा जाएगी। लेकिन तभी मैंने कार को फर्स्ट लाइन में ला दी। जिसके हादसे वाली कार सेकेंड लाइन में निकल गई। कार से बस को बचाने के तुरंत बाद मैंने बस को रोका। फिर उतरकर भागकर हादसे वाली कार के पास पहुंचा।
यह भी पढ़ें – ऋषभ पंत खुद चला रहे थे कार, खुद बताया- कैसे हुआ हादसा, विंड स्क्रीन तोड़कर बचाई जान
ऋषभ के शरीर पर नहीं थे कपड़े, अपनी चादर में लपेटाः ड्राइवर
सुशील ने आगे बताया कि तब तक हादसे वाली कार से चिंगारियां निकल रही थी। एक युवक कार के पास गिरा था। उसे खींचकर अलग किया। पूछा कि कार में और भी कोई है। उसने बताया नहीं मैं अकेला ही हूं। ड्राइवर ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवक ने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं। लेकिन क्रिकेट के बारे में मुझे बहुत जानकारी नहीं है। ऐसे में मैने बस उसे गाड़ी से अलग कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ड्राइवर ने बताया कि हादसे के बाद उस लड़के के शरीर पर कपड़े नहीं थे। तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया। उसके सर से खून बह रहा था। पीठ भी जल गई थी। पैर पर भी चोट के निशान थे। वो लगड़ा रहा था।
ऋषभ के एक्सीडेंट के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने
ऋषभ की कार एक्सीडेंट के तुरंत बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में ऋषभ से खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। ड्राइवर की दी हुई चादर लपेटे ऋषभ सड़क किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास और कई लोग हैं। जिसमें हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार और उनके खलासी भी है। इन्हीं लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया। जिससे ऋषभ को तुरंत मदद मिली।
यह भी पढ़ें – ड्राइविंग के दौरान इन गलतियों से होते हैं बड़े हादसे! बचने के लिए करें ये काम
डॉक्टर ने कहा- गंभीर चोटें नहीं, ट्रीटमेंट जारी
पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनकी मां को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर अपने वाहन से आए। घटना के संबंध में एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मामले की और जांच की जा रही है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है।
देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और कहा कि पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है। उन्होंने कहा, अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
ऋषभ पंत के कार का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इधर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि पंत की मर्सिडीज कंपनी की जीएलसी 220 डी कार तेज रफ्तार से आती है। फिर डिवाइडर से टकराकर उसमें आग लग जाती है। इस कार की कीमत 80 लाख रुपए बताई जाती है। हादसे के बाद मिनटों में पंत की कार धू-धू कर जलने लगी।
यह भी पढ़ें – जलकर खाक हो गई 80 लाख की कार!, इन हाई टेक फीचर्स के चलते बची पंत की जान