राष्ट्रीय

Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिए कब बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री सीतारमण

Budget Session 2025: निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 वार्षिक (Union Budget) और दो अंतरिम बजट (Interim Budget) शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 09:50 pm

Akash Sharma

Budget Session 2025

Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अपना आठवां बजट पेश करेंगी। बता दें कि निर्मला सीतारमण का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 वार्षिक (Union Budget) और दो अंतरिम बजट (Interim Budget) शामिल हैं। परंपरा के अनुसार, सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया जाएगा।

सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा आयोजित

सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि सेशन का पहला भाग राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस के साथ होता है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के उत्तर के साथ समाप्त होता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करीब सुबह 11:00 बजे सदन में आएंगी और इस समय पर बजट पेश करने की अपनी परंपरा को जारी रखेंगी। केंद्रीय बजट 2025 आने वाले वर्षों में भारत की इकोनॉमी को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
Budget Session 2025

यहां देखें बजट का लाइव प्रसारण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025 आगामी 1 फरवरी को पेश करने वाली हैं। बजट 2025 मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। निर्मला सीतारमण परंपरा के अनुसार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट 2025 का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर किया जाएगा। अगर आप आसान भाषा में बजट समझना चाहते हैं तो आप Patrika.com पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां हम आपको सरल भाषा में बजट से जुड़ी सारी जानकारियां देगें। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए खुला रहेगा। बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कब और कितने बजे पेश करेंगी देश का बजट? जनता को हैं ये उम्मीदें

8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी

बजट से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया गया। मंत्री ने यह भी बताया कि आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। 8वां वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। बजट 2025 से सैलरी क्लास को में इनकम टैक्स (Income Tax) में राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय बजट में अमृत काल के तहत ‘विकसित भारत’ की थीम पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

Hindi News / National News / Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिए कब बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री सीतारमण

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.