BSNL का 997 रुपये का प्लान
ये प्लान BSNL का प्रीपेड प्लान है, जो 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब इस प्लान को खरीदने से आपको लगभग 5 महीने की छुट्टी मिल जाएगी। इसमें आपको रोजाना 2 GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके साथ ही प्लान में आपको कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। इस प्लान में आपको WOW एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
सेल्फ केयर ऐप भी
BSNL सेल्फ केयर ऐप भी इसमें दी जाती है। रिचार्ज करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ ये अफोर्डेबल प्लान की लिस्ट में शामिल है। ये प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है।आपको बता दें कि BSNL की तरफ से 4G और 5G नेटवर्क पर भी लगातार काम किया जा रहा है। 4जी को 25 हजार साइट्स पर शुरू भी कर दिया गया है। साथ ही 1 लाख साइट्स पर इसे लाने के लिए काम भी चल रहा है। ऐसे में ये काफी बेनिफिट के साथ आने वाला प्लान साबित हो सकता है।