scriptBSNL Best Plan : BSNL का ये धमाकेदार प्लान, कम पैसों में मिलेगा ज्यादा डेटा, देखें Jio, Airtel से कितना सस्ता | BSNL Best Plan: Good news for BSNL users best bsnl plans | Patrika News
राष्ट्रीय

BSNL Best Plan : BSNL का ये धमाकेदार प्लान, कम पैसों में मिलेगा ज्यादा डेटा, देखें Jio, Airtel से कितना सस्ता

BSNL Best Plan : BSNL ने एक नया प्लान निकाला है। इस प्लान में बहुत सी खासियत है, जो इसे दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से अलग बनाती है। BSNL का ये नया रिचार्ज प्लान 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए जानते हैं BSNL के इस रिचार्ज प्लान के बारे में।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 02:55 pm

Devika Chatraj

BSNL Best Plan : पिछले कुछ महीनों से लोगों का ध्यान BSNL की तरफ है। ऐसे में BSNL समय-समय पर अपने प्लान में बदलाव ला रहा है, जिससे यूजर्स BSNL के प्लान खरीदें। हाल ही में BSNL ने एक नया प्लान निकाला है। इस प्लान में बहुत सी खासियत है, जो इसे दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से अलग बनाती है। BSNL का ये नया रिचार्ज प्लान 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

BSNL का 997 रुपये का प्लान

ये प्लान BSNL का प्रीपेड प्लान है, जो 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब इस प्लान को खरीदने से आपको लगभग 5 महीने की छुट्टी मिल जाएगी। इसमें आपको रोजाना 2 GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके साथ ही प्लान में आपको कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। इस प्लान में आपको WOW एंटरटेनमेंट, बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

सेल्फ केयर ऐप भी

BSNL सेल्फ केयर ऐप भी इसमें दी जाती है। रिचार्ज करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ ये अफोर्डेबल प्लान की लिस्ट में शामिल है। ये प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है।आपको बता दें कि BSNL की तरफ से 4G और 5G नेटवर्क पर भी लगातार काम किया जा रहा है। 4जी को 25 हजार साइट्स पर शुरू भी कर दिया गया है। साथ ही 1 लाख साइट्स पर इसे लाने के लिए काम भी चल रहा है। ऐसे में ये काफी बेनिफिट के साथ आने वाला प्लान साबित हो सकता है।

Hindi News / National News / BSNL Best Plan : BSNL का ये धमाकेदार प्लान, कम पैसों में मिलेगा ज्यादा डेटा, देखें Jio, Airtel से कितना सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो