scriptPetrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के दाम में तेजी, 94 डॉलर के करीब हुई कीमत, जानिए पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट | brent crude oil prices 94 dollar check what changes in petrol diesel prices today 16 sept | Patrika News
राष्ट्रीय

Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के दाम में तेजी, 94 डॉलर के करीब हुई कीमत, जानिए पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तीन सप्ताह से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इस महीने में कई ऐसी घटनाएं हुई, जिससे ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट में तूफान आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में आज 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह 90.77 डॉलर पर है। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की बता करे तो आज 0.25 फीसदी की बढ़त देखी गई है। यह 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर है। बता दें कि पेट्रोल डीजल के रेट वैश्विक कच्चे तेल की कीमत के आधार

Sep 16, 2023 / 08:55 am

Shaitan Prajapat

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तीन सप्ताह से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इस महीने में कई ऐसी घटनाएं हुई, जिससे ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट में तूफान आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में आज 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह 90.77 डॉलर पर है। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की बता करे तो आज 0.25 फीसदी की बढ़त देखी गई है। यह 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर है। बता दें कि पेट्रोल डीजल के रेट वैश्विक कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय किया जाता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत

इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को क्रूड ऑयल 0.23 डॉलर या 0.25 फीसदी चढ़ कर 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। भारतीय पेट्रोल-डीजल के बाजार में आज भी इनकी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। बीते 528 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गया। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया।

यह भी पढ़ें

Deepak Rao Arrested: तेलंगाना पुलिस को बड़ी कामयाबी, 25 लाख का ईनामी मोस्ट वांटेड माओवादी दीपक राव को दबोचा



चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें

Weather Today: दिल्ली में फिर बदला मौसम: एमपी में स्कूलों की छुट्टी घोषित, यूपी सहित इन राज्यों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Hindi News/ National News / Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल के दाम में तेजी, 94 डॉलर के करीब हुई कीमत, जानिए पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

ट्रेंडिंग वीडियो