scriptBy-Election: निर्वाचन आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा, राजस्थान, हरियाणा, बिहार समेत 9 राज्यों की 12 सीटों पर होंगे मतदान | Breaking Election Commission announced elections, voting will be held on 12 seats in 9 states including Rajasthan, Haryana and Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

By-Election: निर्वाचन आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा, राजस्थान, हरियाणा, बिहार समेत 9 राज्यों की 12 सीटों पर होंगे मतदान

Rajya Sabha ByElection 2024: राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 02:38 pm

Anish Shekhar

Rajya Sabha ByElection 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा की 12 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा। वहीं 22 अगस्त को स्क्रूटिंग होगी।
असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारों को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी जबकि बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और उड़ीसा में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त तय की गई है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
rajyasabha election 2024

ये सीटें हुई खाली

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्यसभा में 10 सीटें खाली हो गई हैं। राज्यसभा सचिवालय ने इन रिक्तियों को अधिसूचित किया है। इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में 2-2, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक रिक्तियां शामिल हैं। ये रिक्तियां कामाख्या प्रसाद तासा (असम), सर्बानंद सोनोवाल (असम), मीसा भारती (बिहार), विवेक ठाकुर (बिहार), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (हरियाणा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), उदयनराजे भोंसले (महाराष्ट्र), पीयूष गोयल (महाराष्ट्र), केसी वेणुगोपाल (राजस्थान) और बिप्लब कुमार देब (त्रिपुरा) से जुड़ी हैं। ये सभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं।

Hindi News / National News / By-Election: निर्वाचन आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा, राजस्थान, हरियाणा, बिहार समेत 9 राज्यों की 12 सीटों पर होंगे मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो