scriptजम्मू कश्मीर में शहीद पांच जवानों का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि | bodies of five martyred soldiers in Jammu and Kashmir reached Dehradun CM Dhami paid tribute | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में शहीद पांच जवानों का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Dehradun: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद पांचों जवानों के शव मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए

देहरादूनJul 09, 2024 / 06:57 pm

Prashant Tiwari

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद पांचों जवानों के शव मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा… CM धामी
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा… जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कठुआ, जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के पांच वीर सपूतों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।राष्ट्र रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हमारे अमर शहीदों को सभी देशवासी सदैव अपनी स्मृतियों में जीवंत रखेंगे। आप सैन्यभूमि उत्तराखंड के गौरव हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को आप पर गर्व है।”
आतंकी हमले में शहीद हो गए थे जवान

बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद और पांच अन्य घायल हो गए थे। शहीद होने वाले जवानों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, नायक विनोद सिंह का नाम शामिल है।

Hindi News/ National News / जम्मू कश्मीर में शहीद पांच जवानों का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो