इस नोटिस पर राणा दंपति के वकील ने कहा कि यदि नोटिस जारी किया गया है और फ्लैट की जांच होनी है तो ये केवल मालिक की मौजूदगी में ही हो सकती है। नवनीत राणा के 2019 के चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास लाव्ही अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैं।
बता दें स्थानीय पुलिस ने 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राणा दंपत्ति को खार में उसी फ्लैट से गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। राणा दंपति पर देशद्रोह और लोगों में शत्रुता फैलाने का आरोप लगा है।
राणा दंपति के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनपर दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग की थी लेकिन उन्हें कोर्ट से निराशा मिली। इसके बाद राणा दंपति ने निचली अदालत में जमानत के लिए अपील की थी। 2 मई को निचली अदालत ने राणा दंपति की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इस जमानत याचिका पर निचली अदालत 4 मई को फैसला सुनाएगी।