अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर ये सीएए है क्या? इसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। बड़ी संख्या में लोग अल्पसंख्यकों को देश में लाया जाएगा फिर उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे।
भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान से आए बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं। वे हमारी नौकरियां अनके बच्चों को देना चाहते हैं। पाकिस्तानियों को हमारे सही घरों में बसाना चाहते हैं। बांग्लदेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के लगभग 2.5 करोड़ से तीन करोड़ अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा बयान सामने आया है। सरमा ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति को नागरिकता मिल जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति होंगे। हिमंत की टिप्पणी सीएए को लागू करने पर केंद्र की विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचना के बीच आई है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने पर क्यों तुले हुए हैं, जिन्हें सीएए से लाभ मिलेगा। एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा, क्या विपक्षी दलों में इंसानियत मर गई है? प्रताड़ित शरणार्थी हिंदू कहां जाएंगे?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यह अधिकारों को छीनने का खेल है। इसका सीधा संबंध देश में एनआरसी को लागू करने से है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टाालिन ने कहा है कि यह कानून पूरी तरह से अनुचित है। तमिलनाडु सरकार राज्य में सीएए लागू करने का किसी भी तरीके से कोई अवसर नहीं देगी।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लाई है। हम धर्म आधारित नागरिकता का विरोध करते हैं।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह समानता के अधिकार के खिलाफ है। आप हर धर्म को अनुमति (नागरिकता) दे रहे हैं, आप उन्हें नहीं दे रहे जिनका धर्म इस्लाम है। केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सीएए नैतिक और संवैधानिक रूप से गलत है। अगर ‘इंडिया’ गठबंधन ने सता संभाली तो सीएए रद्द कर दिया जाएगा। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कोर्ट में इस मामले के लंबित रहने के बावजूद सीएए को लागू करना सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है।
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा है कि केंद्र चुनाव से पहले सीएए के माध्यम से लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। अभिनेता विजय ने कहा है कि सीएए विभाजनकारी है। कि द्रमुक सरकार लोगों को आश्वस्त करे कि तमिलनाडु में सीएए को लागू नहीं होगा।