भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों ने खोला मोर्चा:
महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी की आंच दूसरे राज्यों तक आ पहुंची है। कई राज्यों में विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने गोंडा में एक रैली के दौरान कहा कि भाजपा घबरा गई है, इसलिए वह अपनी एजेंसियों के माध्यम से लोगों को परेशान कर रही है। वहीं ममता बनर्जी ने भी एनसीपी चीफ शरद पवार से बात की है और कहा है कि नवाब मलिक को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भाजपा:
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा अड़ी हुई है। बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। बुधवार को मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने मांग की कि मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को शक- दाउद इब्राहिम से है कनेक्शन
क्या बोले महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख:
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, ‘‘एक कानून है, जिसमें कहा गया है कि एक मंत्री को उसके पद से हटा दिया जाना चाहिए यदि वह आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है। मलिक को हटाया जाना चाहिए या पद छोड़ने के लिए कहा जाना चाहिए।’’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘महाराष्ट्र के दो मुख्यमंत्रियों ने इस तरह के गंभीर आरोपों का सामना करने के बाद अतीत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में यह एक परंपरा है कि आरोपमुक्त होने तक संवैधानिक पद से हट जाते हैं।’’