bjp on arvind kejriwal: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बेल को राहत न समझें ईडी की कार्रवाई पर कोई स्टे नहीं लगा है।
•Mar 19, 2024 / 02:20 pm•
Shivam Shukla
sambit patra on arvind kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमला बोलते हुए कहा कि अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन पर कोई स्टे नहीं लगाया है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी बेल को राहत न समझे। अब अरविंद केजरीवाल भी जमानत पर चल रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी की लीग में शामिल हो गए हैं।
Hindi News / National News / Delhi Liquor Case: केजरीवाल पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा – बेल को राहत न समझे AAP