राष्ट्रीय

“किसी भी धर्म का अपमान निंदनीय”, नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर विवाद के बीच BJP

BJP spokesperson Nupur Sharma on Prophet Muhammad: प्रोफेट मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बीजेपी ने दूरी बना ली है। बीजेपी ने कहा है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती है।

Jun 05, 2022 / 03:01 pm

Mahima Pandey

BJP RAJYASABHA ELECTION RAJASTHAN

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के कारण बीजेपी की काफी फजीहत हुई। इस मामले में नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR तक दर्ज किये गए हैं। अब इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले से दूरी बना ली है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस प्रेस रिलीज को जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के अपमान की निंदा करती है।
हालांकि, बीजेपी ने सीधे तौर पर नूपुर शर्मा के नाम का उल्लेख नहीं किया है परंतु ये हिंट अवश्य दिए हैं कि नूपुर ने जो कहा उसका समर्थन बीजेपी नहीं करती है। पार्टी ने प्रेस रिलीज में अपना पक्ष करते हुए लिखा, “भारत के हजारों वर्षों के इतिहास के दौरान, हर धर्म फला-फूला और आगे बढ़ा। बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।”

इसमें आगे कहा गया, “बीजेपी ऐसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे लोगों या Philosophy को बढ़ावा नहीं देती है।”
यह भी पढ़ें

मौलाना तौकीर रजा की चेतावनी, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की फौरन हो गिरफ्तारी वरना अंजाम..

पार्टी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, “भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने और हर धर्म का आदर और सम्मान करने का अधिकार देता है।”

पार्टी ने आगे कहा कि, “जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता का 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना र रहा है , हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं , जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है, जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास और विकास के फल का आनंद लेते हैं।”
यह भी पढ़ें

NCP नेता की शिकायत पर BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक और केस

Hindi News / National News / “किसी भी धर्म का अपमान निंदनीय”, नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर विवाद के बीच BJP

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.