इसमें आगे कहा गया, “बीजेपी ऐसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे लोगों या Philosophy को बढ़ावा नहीं देती है।”
मौलाना तौकीर रजा की चेतावनी, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की फौरन हो गिरफ्तारी वरना अंजाम..
पार्टी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, “भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने और हर धर्म का आदर और सम्मान करने का अधिकार देता है।”पार्टी ने आगे कहा कि, “जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता का 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना र रहा है , हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं , जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है, जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास और विकास के फल का आनंद लेते हैं।”