scriptBJP ‘विधायक-मंत्री खरीदने और ED-CBI से धमकी दिलवाने का खेल खेलती है : हेमंत सोरेन | BJP plays game of buying MLA ministers getting threats from ED-CBI Hemant Soren | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP ‘विधायक-मंत्री खरीदने और ED-CBI से धमकी दिलवाने का खेल खेलती है : हेमंत सोरेन

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को गुमला जिला मुख्यालय में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला।  

रांचीSep 05, 2024 / 06:44 pm

Prashant Tiwari

चुनावी राज्य झारखंड में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी जहां सोरेन सरकार पर सूबे में अवैध प्रवासियों के बसाने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। वहीं, सत्ताधारी जेएमएम भी विपक्ष को लगातार निशाने पर लिए हुए है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को गुमला जिला मुख्यालय में ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला।
 BJP plays game of buying MLA ministers getting threats from ED-CBI Hemant Soren
हमलोग पैसे पर नहीं बिकते-CM सोरेन

उन्होंने कहा कि अगर जनता इन्हें नहीं चुनती है तो ये विधायक खरीदो, मंत्री खरीदो, ईडी-सीबीआई से धमकी दिलवाओ, छापे पड़वाओ, जेल भिजवाओ का खेल शुरू कर देते हैं। लोकतंत्र में जनता सरकार चुनती है, लेकिन इन्हें आपसे मतलब नहीं। अगर आपने किसी और की सरकार बनाई तो ये सरकार ही खरीद लेते हैं। ये लोग हमारे पीछे भी दो साल से पड़े हैं। हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं, लेकिन हमलोग पैसे पर नहीं बिकते।
हमको चार साल से चैन से बैठने नहीं दिया

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप मढ़ते हुए कहा, ”इन लोगों ने बड़े-बड़े, ऊंचे-ऊंचे पदों पर बैठकर सदियों से पूरे देश में आदिवासी-पिछड़ों का शोषण किया है। अब जब हम मंत्री बन रहे हैं, मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। हमको चार साल से चैन से बैठने नहीं दिया। दो साल तो कोरोना से नहीं बैठ पाए और अब बचे हुए समय में इन लोगों ने हमें परेशान कर दिया। इतना दिन-रात हम काम करते हैं, लेकिन इनको काम नहीं दिखता है।”
वो असम मध्य प्रदेश से नेता बुलाते हैं
सोरेन ने कहा कि अब इनके पास कुछ बोलने के लिए नहीं रहा तो ये लोग छत्तीसगढ़ से, असम से, मध्य प्रदेश से नेता बुलाते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर घोलते हैं। हम लोग नियुक्तियां कर रहे हैं, वो इन्हें नहीं दिखता है। हम जितना आप लोगों के लिए काम करते हैं, उतना ही ये लोग हमें काटने के लिए दौड़ते हैं। ये तो आपका आशीर्वाद था कि मैं आप लोगों के सामने खड़ा हूं।
मंईयां योजना के जरिए 50 लाख लोगों के खाते में गया पैसा

उन्होंने विपक्ष पर सरकार की योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी योजनाओं का लाभ कैसे आप तक नहीं पहुंचे, उसकी कोशिश दिन-रात करते हैं। अभी मंईयां योजना के जरिए 50 लाख लोगों के खाते में पैसा चला गया और इनके लोगों ने कोर्ट में जाकर केस कर दिया है। हम यहां के नौजवानों को नौकरी देने के लिए 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति बनाते हैं। ये लोग कोर्ट चले जाते हैं और उसे असंवैधानिक बता देते हैं। यही कानून भाजपा शासित राज्य में बनता है तो वहां संवैधानिक हो जाता है।

Hindi News / National News / BJP ‘विधायक-मंत्री खरीदने और ED-CBI से धमकी दिलवाने का खेल खेलती है : हेमंत सोरेन

ट्रेंडिंग वीडियो