बता दें, उदयपुर में कन्हैय्या लाल हत्याकांड के बाद परिवार की सहायता के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैय्या लाल के परिवार के लिए कुल एक करोड़ 70 लाख रुपए जुटा थे। उन्होंने दिवंगत कन्हैय्यालाल के परिवार से मिलकर यह राशि सौंप थी। दरअसल, 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैय्या लाल की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के आरोप में किया गया था। इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में बवाल है।
हत्याकांड के बाद भाजपा नेता ने परिवार की सहायता के लिए आपसी सहयोग से 1 करोड़ रुपए की राशि जमा कर देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ रुपये गृह ऋण चुकाने और उनके बेटों की पढ़ाई के खर्च के लिए किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि कन्हैया लाल की दुकान पर मौजूद ईश्वर को भी 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।
वहीं अब कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने ई-मेल का स्क्रीनशॉट लेते हुए खुद ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिंदल को भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर बर्खास्त कर दिया था। नवीन कुमार जिंदल ने पिछले बुधवार को स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की थी और दावा किया था कि उन्हें ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी जा रही है। और साथ ही उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है।