वह टुकड़े-टुकड़े गैंग कि भाषा बोलने लगे
पीएम मोदी ने आगे लोगों से पूछा कि जम्मू-कश्मीर हमारा है की नहीं है? कांग्रेस समझ ले, सुन ले इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। कितने ही वीर जवान कश्मीर को बचाने के लिए तिरंगे में लिपटकर लौटे हैं।
राजस्थान की धरती पर भी कितने ही वीर परिवार हैं, जिनके बेटे मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हो गए और खड़गे जी, आप कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के उस कोने से क्या लेना-देना। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रताप है कि ये लोग ऐसी भाषा बोलने लगे हैं।
कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया
पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या ऐसी भाषा बोलने वाले लोगों को माफ किया जा सकता है? क्या शहीदों का अपमान सहन किया जा सकता है? उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणापत्र पर भी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। पीएम ने कहा, इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है।