scriptशहीदों का अपमान करने वालों को माफ नहीं कर सकते, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को रैलियों में भुना रही बीजेपी | BJP is capitalizing on Mallikarjun Kharge statement in rallies PM Modi said Can not forgive those who insult martyrs | Patrika News
राष्ट्रीय

शहीदों का अपमान करने वालों को माफ नहीं कर सकते, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को रैलियों में भुना रही बीजेपी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़े तीखे अंदाज में कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा।

Apr 07, 2024 / 04:29 pm

Prashant Tiwari

 BJP is capitalizing on Mallikarjun Kharge statement in rallies PM Modi said Can not forgive those who insult martyrs

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़े तीखे अंदाज में कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं, 370 का राजस्थान से क्या लेना देना? तो मैं बता दूं कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए देश के कितने ही नौजवान तिरंगे में लिपट कर लौटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटा पद नहीं है। लेकिन, उन्होंने राजस्थान में सभा के दौरान यह कहा कि यहां के लोगों को 370 से क्या लेना देना। मोदी यहां आकर 370 की बात क्यों करता है। यह सुनकर मुझे बड़ी शर्म आई दोस्तों।

https://twitter.com/narendramodi/status/1776895253649211833?ref_src=twsrc%5Etfw

 

वह टुकड़े-टुकड़े गैंग कि भाषा बोलने लगे

पीएम मोदी ने आगे लोगों से पूछा कि जम्मू-कश्मीर हमारा है की नहीं है? कांग्रेस समझ ले, सुन ले इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। कितने ही वीर जवान कश्मीर को बचाने के लिए तिरंगे में लिपटकर लौटे हैं।

राजस्थान की धरती पर भी कितने ही वीर परिवार हैं, जिनके बेटे मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हो गए और खड़गे जी, आप कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के उस कोने से क्या लेना-देना। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रताप है कि ये लोग ऐसी भाषा बोलने लगे हैं।

 

कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया

पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या ऐसी भाषा बोलने वाले लोगों को माफ किया जा सकता है? क्या शहीदों का अपमान सहन किया जा सकता है? उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणापत्र पर भी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है।

उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। पीएम ने कहा, इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है।

Hindi News / National News / शहीदों का अपमान करने वालों को माफ नहीं कर सकते, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को रैलियों में भुना रही बीजेपी

ट्रेंडिंग वीडियो