इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी आज मौसम विभाग ने बिहार के नवादा, जमुई जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वैशाली, समस्तीपुर, खगडिय़ा जिलों को लेकर रेट अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने व मेघगर्जन की संभावना है। इसके साथ ही भोजपुर, अरवल, गया, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
दो दिन तक चलेंगी तेज हवाएं बता दें कि बिहार में बीते कई दिनों से अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। बीते दिन भी बिहार में राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। धीरे-धीरे इसके उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने और बिहार के अधिकांश भागों को प्रभावित करने का अनुमान है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक 35-45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि आम तौर पर सितंबर के मध्य या अंत तक बिहार में मानूसन का असर खत्म हो जाता था, लेकिन इस बार तीन अक्टूबर के बाद तेज हवा का प्रभाव और मानसून कमजोर हो जाएगा। अगर बीते दिन शहर के तापमान की बात करें तो राजधानी पटना में सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गया में 31.3, भागलपुर में 31.6, मुजफ्फरपुर में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा।