Bihar Politics: विधायक ज्योति मांझी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, ‘बिहार के लोग ही दिल्ली जाकर…’,
Bihar Politics: ज्योति मांझी (Jyoti Manjhi) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिल्ली बिहार के लोगों के भरोसे टिकी हुई है। बिहार के लोग ही वहां जाकर सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। बिहारी सब पर भारी है यह जान लीजिए।’
Bihar Politics: बिहार की बाराचट्टी सीट से विधायक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की समधन ज्योति मांझी (Jyoti Manjhi) ने रविवार को बोधगया में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘दिल्ली बिहार के लोगों के भरोसे टिकी हुई है। बिहार के लोग ही वहां जाकर सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। बिहारी सब पर भारी है यह जान लीजिए।’
विपक्षी पार्टियों की योजनाओं की घोषणा पर ज्योति मांझी ने कहा कि एक कहावत है बच्चा जब पेट में रहता है तो नाम सोचते हैं कि लड़का होगा तो यह नाम और लड़की होगी तो यह नाम रखेंगे। यही हाल विपक्षियों का है कि वह योजना लाएंगे। लेकिन हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लाकर महिलाओं को बहुत आगे बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी हैं। बच्चियों को पढ़ने के लिए स्कूल में व्यवस्था, पंचायतों में कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी पहले बिहार सरकार की योजनाओं को देख लें उसके बाद बताते रहे कि माई बहन योजना लाएंगे।
तेजस्वी यादव पर विधायक का निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के डीके टैक्स के बयान पर विधायक ने कहा कि अगर अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं तो हर विधानसभा में एक सरकार बैठी है। मंत्री और मुख्यमंत्री ही सिर्फ सरकार नहीं होती बल्कि विधायक भी सरकार होता है। उनके क्षेत्र में अगर सरकारी तंत्र काम नहीं करता तो कहीं न कहीं वहां का विधायक फेल हैं।
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को घेरा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महाकुंभ के बहाने अपने विरोधियों, खासतौर पर बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, गिरिराज सिंह ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रतीक बताते हुए इसे देश और विदेश के सनातनियों के लिए खुशी का अवसर बताया। उन्होंने कुंभ को भारतीय परंपरा और धार्मिक आस्था के केंद्र में रखा है। महाकुंभ जैसे आयोजन को केंद्र में रखते हुए, उन्होंने भाजपा के एजेंडे को एक बार फिर से धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा से जोड़ा है।
‘आरजेडी ने हमेशा गरीबों को मजाक बनाया’
बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के डीके टैक्स से जुड़े एक बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी थी, गांधी नेहरू प्राइवेट लिमिटेड पार्टी। इसके एमडी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी तरह एक पार्टी है, राजद लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव और बिहार ब्रांच के एमडी तेजस्वी यादव हैं। ये लोग केवल गरीबों का मजाक बनाते हैं।
केजरीवाल बिहारियों को देते है गाली
केंद्रीय मंत्री ने अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक सवाल पर कहा कि दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी है कहां? लोगों की नजर में केजरीवाल मतलब एक फ्रॉड, लोगों को धोखा देने वाला नमक हराम, बिहारियों को गाली देने वाला व्यक्ति है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो कहते हैं कि बिहारी 500 रुपये का टिकट लेकर आता है और यहां चोरी, डकैती करता है।