scriptBihar News: 500 रुपए कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को मिला 37.5 लाख इनकम टैक्स का नोटिस, थाने में लगाई गुहार | Bihar News: Daily Wager in Khagariya Gets Income Tax Notice of Rs 37.5 Lakh | Patrika News
नई दिल्ली

Bihar News: 500 रुपए कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को मिला 37.5 लाख इनकम टैक्स का नोटिस, थाने में लगाई गुहार

बेरोजगारी और महंगाई से लोग पहले ही परेशान हैं ऊपर से जालसाज परेशानी को कई गुणा बढ़ाने में लगे हैं। हाल ही में बिहार के एक मजदूर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लाखों रुपए का टैक्स भरने का नोटिस जारी किया गया है। चलिए जानते आखिर क्या है पूरा मामला।

नई दिल्लीAug 21, 2022 / 05:13 pm

Archana Keshri

Daily Wager in Khagariya Gets Income Tax Notice of Rs 37.5 Lakh

Daily Wager in Khagariya Gets Income Tax Notice of Rs 37.5 Lakh

बिहार के खगड़िया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को इनकम टैक्स ने साढ़े 37 लाख रूपये बकाया होने का नोटिस भेजा है। 500 की दिहाड़ी कमाने वाले इस मजदूर को इनकम टैक्स ने बकाया 37.50 लाख रुपये भरने का निर्देश दिया है। ऐसे में वह और उसका पूरा परिवार सदमे में है। उसके इलाके के लोक भी इस नोटिस को लेकर हैरान हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर के पैन नंबर पर साढ़े 37 लाख रुपए बकाया है। अब पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेश को सूचना दी है।
खगड़िया जिले के मघौना गांव में गिरीश यादव नाम के एक दिहाडी मजदूर की हालत तब हक्का-बक्का रह गई, जब उसने आयकर विभाग का 37.5 लाख रुपये बकाया टैक्स का देखा। उसे टैक्स भरने के निर्देश देने के साथ-साथ बताया गया है कि उसके नाम पर राजस्थान के पाली में एक कंपनी रजिस्टर्ड है। गिरीश ने बताया की उन्हें उनके नाम से जारी पैन नंबर के खिलाफ नोटिस मिला है। उन्होंने कहा कि वो कभी राजस्थान गए ही नहीं हैं। पीड़ित गिरीश ने अलौली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।
गिरिश ने रोते हुए बताया कि वह इतनी बड़ी लरकम कहां से देंगे। उन्होंने कहा, “मेरे साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हुई है। मेरा किसी भी कंपनी से कोई ताल्लुक नहीं है, हम तो गांव में रहकर खेती बारी और मजदूरी करते हैं।” गिरिश ने यह भी बताया कि दस साल पहले वह दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करते थे, इस दौरान किसी अनजान शख्स ने मेरे नाम से पेन कार्ड बनाया था, जो आजतक मुझे नहीं मिला है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने पैन कार्ड का गलत उपयोग किया है।
वहीं, अलौली पुलिस स्टेशन के थानेदार पुरेन्द्र कुमार का कहना है कि गिरीश यादव ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में ये धोखाधड़ी का मामला लगता है। गिरीश कुमार को ये नोटिस उसके नाम पर जारी एक पैन कार्ड पर मिला है। उसने एक बार एक दलाल के जरिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश की थी, जो उसे फिर कभी नहीं मिला। पुलिस ने कहा मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का काम पूरा, अब रिफंड आने का इंतजार, जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करें ITR रिफंड स्टेटस

Hindi News / New Delhi / Bihar News: 500 रुपए कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को मिला 37.5 लाख इनकम टैक्स का नोटिस, थाने में लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो