जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह मामला लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां पर जिला प्रशासन को कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय बीमार लोगों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बीमार लोग और उनके परिजनों से मुलाकात की।
बिहार में जहरीली शराब से 65 मौतें, नीतीश बोले- नहीं मिलेगा मुआवजा, मत पिओ वरना मरोगे
सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की पता चल सके। उन्होंने गांव में जाकर लोगों से अपील की गई है कि जो भी लोग अस्वस्थ हैं, वह इलाज कराएं। बाकी बीमार 6 लोगों का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
छपरा शराबकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, केमिकल डाल बनाई थी शराब, हुई थी 80 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में शराब प्रतिबंध है, इसके बावजूद इस प्रकार के मामले सामने आते रहते है। इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में शराब पर बंदी है और इस वजह से शराब तस्करी और जहरीली शराब की तस्करी होती है।