बताया जाता है कि खोदाईबाग गांव में रविवार सुबह करीब 11.45 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत और 5 के घायल होने की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 10 लोगों के मलबे में दबे होने की भी जानकारी सामने आ रही है। बताया गया कि धमाका इतना जोरदार था कि यह फैक्ट्री जिस तीन मंजिला मकान में चलाई जा रही थी, वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
धमाका इतना तेज था कि तीन किमी दूर तक सुनी गई आवाज-
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई। ब्लास्ट खोदाईबाग गांव के मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है। लोगों के मुताबिक रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में पटाखा बनाने की यह फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी।
खैरा थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है ब्लास्ट की घटना-
कुछ लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं। ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पटाखों और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया।
जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार-
धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद वरीय अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई। छपरा सदर के डीएसपी मुनेश्वर सिंह ने बताया कि जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों की पहचान साबिर अली (22) पिता रहमतुल्लाह मियां, मुलाजिम (35) पिता रहमतुल्लाह मिया, सहजाद (5) पिता मुलाजिम, अमीना खातून (55 वर्ष) पति रहमतुल्लाह और यास्मीन (8 वर्ष) पिता मुलाजिम हैं। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।