scriptकेजरीवाल Vs मोदी के AAP के दावे के बाद बोले तेजस्वी यादव – ‘नीतीश कुमार 2024 में हो सकते हैं मजबूत PM उम्मीदवार’ | Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav explained Nitish Kumar as a 'strong' Prime Minister candidate for 2024 | Patrika News
नई दिल्ली

केजरीवाल Vs मोदी के AAP के दावे के बाद बोले तेजस्वी यादव – ‘नीतीश कुमार 2024 में हो सकते हैं मजबूत PM उम्मीदवार’

एनडीए से नाता तोड़ने के बाद फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश के बारे में कई तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर विपक्ष नीतीश कुमार के नाम पर विचार करता है तो वह 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए ‘मजबूत उम्मीदवार’ हो सकते हैं।

नई दिल्लीAug 21, 2022 / 07:27 pm

Archana Keshri

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav explained Nitish Kumar as a 'strong' Prime Minister candidate for 2024

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav explained Nitish Kumar as a ‘strong’ Prime Minister candidate for 2024

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया कि 2024 की लड़ाई में मोदी बनाम केजरीवाल होगी। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू के नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं। उन्होंने कहा अगर विपक्ष इस पर विचार करे तो नीतीश कुमार की छवि बहुत अच्छी है इसलिए उनके प्रबल दावेदार होने की पूर्ण संभावना है।
 


तेजस्वी यादव ने कहा कि कि पिछले 50 वर्षों से वह एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं, उन्होंने जेपी और आरक्षण आंदोलनों में भाग लिया है। तेजस्वी ने आगे कहा, “मैं पूरे विपक्ष की ओर से बोलने का दावा तो नहीं कर सकता, लेकिन अगर विचार किया जाए, तो नीतीश जी निश्चित रूप से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं। उनको 37 साल से अधिक का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है और उन्हें जमीनी स्तर पर और साथ ही अपने साथियों के बीच अपार समर्थन प्राप्त है।”
 


जब तेजस्वी से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं? इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा, “मैं यह सवाल माननीय नीतीश जी पर छोड़ता हूं। मैं पूरे विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता, हालांकि माना जाए तो आदरणीय नीतीश जी निश्चित रूप से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।” डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है। हालांकि, नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की उनकी कोई आकांक्षा नहीं है।
 


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार विपक्षी एकता के लिए अच्छा संकेत है, यह दिखाता है कि अधिकतर दल देश के समक्ष खड़ी बड़ी चुनौती को पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों, अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को संकीर्ण लाभ, हानि से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगा। तेजस्वी ने भाजपा के ‘जंगल राज’ के आरोप को बेकार और बेमानी बताया।
 


बता दें, इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान देते हुए कहा, “नीतीश कुमार का मुख्य ध्यान 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने पर है। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह बिहार विधानसभा में विश्वास मत के बाद विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेंगे। अगर अन्य दल चाहें तो वह एक विकल्प हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ें

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, जेडीयू नेता ने CM की गाड़ी पर फेंक कर मारी माला, गिरफ्तार

Hindi News / New Delhi / केजरीवाल Vs मोदी के AAP के दावे के बाद बोले तेजस्वी यादव – ‘नीतीश कुमार 2024 में हो सकते हैं मजबूत PM उम्मीदवार’

ट्रेंडिंग वीडियो