scriptAgnipath Protest: प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग | Bihar Agnipath protests led to ₹200 cr damage, 50 bogies burnt | Patrika News
नई दिल्ली

Agnipath Protest: प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जारी प्रदर्शनों से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है।

नई दिल्लीJun 18, 2022 / 04:03 pm

Archana Keshri

प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग

प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग

अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में बिहार में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 50 कोच और पांच इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। यहां तक की कई टफॉर्म, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया है, और रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रेकों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने इस योजना को वापस लेने की मांग के लिए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को जला दिया और तोड़फोड़ की। छात्र पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है।
प्रभात कुमार ने आगे कहा, “उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में आग लगा दी, जिससे सेवाओं में बाधा पैदा हुई। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में घुसकर कंप्यूटर और अन्य तकनीकी सामान को तोड़ा भी गया।” बता दें, शुक्रवार को भभुआ रोड, गोपालगंज के सिधवालिया और छपरा रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के लगभग एक दर्जन डिब्बों में आग लगा दी गई। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जला दिए गए। सीवान जिले में प्रदर्शनकारियों ने एक रेल इंजन में आग लगाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें

बिहार में तीसरे दिन भी कई ट्रेने फूंकीं, लखीसराय और समस्तीपुर में आग के हवाले की गई 3 ट्रेनें

प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं। वहीं ट्रेनों में आगजनी और रेल परिसरों में गुरुवार और शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने 18 जून को कुल 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद रहेगा। इस बीच नई अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के छात्र-युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें

अग्निपथ स्कीम पर बवाल जारी, देशभर में 200 ट्रेनें प्रभावित, पूर्व मध्य रेलवे-दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Hindi News / New Delhi / Agnipath Protest: प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो