scriptपूर्व RAW अफसर का बड़ा खुलासा! कमलनाथ करते थे खालिस्‍तानी भिंडरावाले को फंडिंग | Big revelation former RAW officer Kamalnath fund Khalistani Bhindrale | Patrika News
राष्ट्रीय

पूर्व RAW अफसर का बड़ा खुलासा! कमलनाथ करते थे खालिस्‍तानी भिंडरावाले को फंडिंग

Big revelation by former RAW officer: Research and Analysis Wing (रॉ) के अफसर रहे जीबीएसस सिद्धू ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया हैं।

Sep 20, 2023 / 05:30 pm

Prashant Tiwari

 Big revelation former RAW officer Kamalnath fund Khalistani Bhindrale

 

भारत और कनाडा के बीच में इस वक्त खालिस्तान के मुद्दे पर तनातनी चल रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को देश छोड़ने के आदेश दिया है। ऐसे में Research and Analysis Wing (रॉ) के अफसर रहे जीबीएसस सिद्धू ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ, संजय गांधी और उनके ग्रुप के लोग भिंडरावाले को फंडिंग करते थे।

मैं उस समय कनाडा में तैनात था। वहां लोग अक्सर ये चर्चा करते थे कि क्यों कांग्रेस भिंडरावाले के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है। इस बात की पुष्टि देश के जाने माने पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने अपनी किताब बियॉन्ड द लाइन्स: एन ऑटोबायोग्राफी में की है।

https://twitter.com/ippatel/status/1704097721031024729?ref_src=twsrc%5Etfw


भाजपा प्रवक्ता ने ट्विट किया वीडियो

पूर्व रॉ अफसर के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने लिखा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ करते थे खालिस्‍तानी आतंकवादी भिंडरावाले को फंडिंग, पूर्व RAW अधिकारी सिद्धू ने किया सनसनीखेज खुलासा।

चाहे वह एयर इंडिया विमान बम विस्फोट में 329 निर्दोषों की हत्या हो, पंजाब में हिंदुओं का नरसंहार हो, कनाडा में भारतीय राजनयिकों के सिर काटने की मांग करने वाले पोस्टर हों, भारत-कनाडा के संबंधों को बर्बाद करना हो या आज भी होने वाले सभी खालिस्तानी आंदोलन हों, इन सभी का दोष भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही जाता है।

 

रॉ के स्पेशल सेक्रेट्री रह चुके हैं सिद्धू

बता दें कि जीबीएस सिद्धू भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व विशेष सचिव रहे हैं। सिद्धू ने 26 साल तक रॉ के साथ काम किया है। वह 1998 में रॉ से रिटायर हुए थे। वह गंगटोक में रॉ स्टेशन के हेड भी रहे हैं। सिद्धू खालिस्तान आंदोलन से जुड़ी घटनाओं पर किताब ‘द खालिस्तान कॉन्सपिरेसी’ (The Khalistan Conspiracy) भी लिख चुके हैं।

अपनी किताब में उन्होंने खालिस्तान आंदोलन के पीछे की वजह, ऑपरेशन ब्लू स्टार, प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र किया है। इसके बाद 1984 और उसके बाद फैली सिख विरोधी हिंसा को भी बताया है। सिद्धू ने सिक्किम पर एक किताब Sikkim: Dawn of Democracy भी लिखी थी।

Hindi News / National News / पूर्व RAW अफसर का बड़ा खुलासा! कमलनाथ करते थे खालिस्‍तानी भिंडरावाले को फंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो