बस में 40 बच्चे सवार थे, लेकिन बच्चों को कोई चोट नहीं आयी है। दुर्घटना के बाद जमा लोगों ने बस चालक से मारपीट की और आरोप लगाया कि चालक नशे में था लेकिन चालक ने कहा कि बस के ब्रेक फेल हो गये थे। स्कूल प्रशासन की तरफ से परिवहन प्रभारी ने बलवंत ने कहा कि बारिश में बस के ब्रेक फेल हो गये थे, जिससे बस अनियंत्रित हुई।
चालक नशे में नहीं था : DPS प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल मंजू बाला ने भी कहा कि चालक नशे में नहीं था। उन्होंने कहा कि सुबह एल्कोसेंसर से जांचने के बाद ही चालकों को बस में बैठने की इजाजत दी जाती है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही वह भी मौके पर पहुंची थीं। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि घायल के इलाज का खर्च स्कूल उठायेगा और जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको क्षतिपूर्ति दिलवायी जायेगी।