scriptBig Accident : आधी रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही गांव के सात लोगों की ऑन-द-स्पॉट मौत | Big Accident: A horrific road accident happened at midnight, seven people of the same village died on the spot | Patrika News
राष्ट्रीय

Big Accident : आधी रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही गांव के सात लोगों की ऑन-द-स्पॉट मौत

Seven killed in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में काजू के बीच के साथ यात्रा कर रहे सात लोगों की मौत हो गई।

हैदराबादSep 11, 2024 / 11:48 am

Anand Mani Tripathi

Seven killed in Andhra Pradesh :आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि काजू बीज की बोरियों को भरकर एक लॉरी एलुरु के टी.नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम गांव से पूर्वी गोदावरी जिले के निदादावोलु मंडल के ताड़ीमल्ला के लिए रवाना हुई।
लॉरी ने अरिपतिदिब्बालु-चिन्नईगुडेम रोड पर देवरापल्ली मंडल के चिलकावरिपकालु के पास अचानक अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यह रेलिंग से टकराकर पलट गई। इसमें नौ कृषि मजदूर भी सवार थी। लॉरी पलटने के कारण वह दब गए और इसमें से सात की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
डीएसपी देवकुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बचाव दल के साथ पहुंच गई। सभी को नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें घायलों में एक की पहचान घंटा मधु (ताडिमल्ला) के रूप में हुई। इसके अलावा देवबट्टुला बूरैया, तम्मीरेड्डी सत्यनारायण, पी. चिनमुसलाया, कट्टव कृष्णा, कट्टव सत्तीपांडु, ताडिमल्ला के ताड़ी कृष्णा और कटकोटेश्वर के समिशरागुडेम मंडल डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / National News / Big Accident : आधी रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही गांव के सात लोगों की ऑन-द-स्पॉट मौत

ट्रेंडिंग वीडियो