किस सीट से लड़ेंगी चुनाव
लोकसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह के लिए ज्योति सिंह ने वोट मांगे थे। हालांकि, इस इलेक्शन में पवन सिंह हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि काराकाट विधानसभा में आए दिन दौरा करती हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योति सिंह चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से लड़ सकती हैं। हालांकि ज्योति सिंह किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा अभी उन्होनें नहीं किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी। किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह सवाल पूछने पर ज्योति सिंह ने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा।ज्योति सिंह कौन है?
मीडिया से दूर रहने वाली पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह UP के बलिया की रहने वाली हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रखा है। पवन सिंह की फैमिली और ज्योति सिंह की शादी दोनों परिवार की रजामंदी से हुई थी। ज्योति सिंह वैसे तो मीडिया से दूर रहती हैं। ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह की पहचान बलिया के दबंग लोगों के रुप में की जाती है। ज्योति सिंह के चाचा लोकसभा सांसद रह चुके हैं। तीन बहनों में ज्योति सिंह सबसे छोटी हैं।प्रशांत किशोर से की मुलाकात
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की थी। जानकारी के अनुसार, ये मुलाकात प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ को लेकर अहम थी। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रशांत किशोर ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 40 महिलाओं को टिकट देगी। इसी बीच, पीके की ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद से अटकलें तेज हैं कि ज्योति सिंह ‘जन सुराज’ के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, ज्योति सिंह और प्रशांत किशोर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।Hindi News / National News / भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव में आजमाएंगी किस्मत