scriptएयरपोर्ट पर रोके गए भारतपे के सह संस्थापक अश्नीर ग्रोवर, जानिए क्या है मामला | BharatPe co-founder Ashneer Grover stopped at airport know matter | Patrika News
राष्ट्रीय

एयरपोर्ट पर रोके गए भारतपे के सह संस्थापक अश्नीर ग्रोवर, जानिए क्या है मामला

Ashneer Grover stopped at airport : भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से रोक दिया गया।

Nov 17, 2023 / 04:32 pm

Prashant Tiwari

 BharatPe co-founder Ashneer Grover stopped at airport know matter

 

भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके खिलाफ जारी एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) के आधार पर देश छोड़कर जाने से रोक दिया गया है। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि दंपती न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहे थे।

81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का है आरोप

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर इस साल अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले जून के महीने में ईओडब्ल्यू ने पैसे के कथित दुरुपयोग और भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में इस दंपति के अलावा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

 

एलओसी जारी होने के कारण नहीं जा सके दपंति

बता दें कि एलओसी एक परिपत्र पत्र होता है जिसका इस्तेमाल अधिकारी यह जांचने के लिए करते हैं कि कोई यात्रा करने वाला व्यक्ति कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित है या नहीं। जिस व्यक्ति के खिलाफ एलओसी जारी किया गया है, वह देश से बाहर यात्रा नहीं कर सकता।

जांच अभी अपने प्रारंभिक चरण में

ईओडब्ल्यू ने कहा कि जांच अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है। सूत्रों ने कहा कि दंपति को जांच में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। भारत पे के वकील एमजेडएम लीगल के जुल्फिकार मेमन ने मीडिया को बताया, “ईओडब्ल्यू द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल ताजा स्टेटस रिपोर्ट के बाद, जहां उन्हें गबन के सबूत मिले हैं, ईओडब्ल्यू के लिए आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी करना उचित है।”

Hindi News / National News / एयरपोर्ट पर रोके गए भारतपे के सह संस्थापक अश्नीर ग्रोवर, जानिए क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो