– निडिल की जरूरत नहीं। उपयोग में लाना आसान। घर पर भी प्रयोग किया जा सकेगा।
– प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं।
– दर्द से मुक्ति मिलेगी।
कोविड बूस्टर खुराक के लिए दर्द नहीं सहना होगा। इस नए तरीके से बेहद आसानी के बूस्टर खुराक ले सकेंगे। भारत बायोटेक की इंट्रानेजल ‘फाइव आर्म्स’ कोविड बूस्टर खुराक को सीमित उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने इस कोविड वैक्सीन के उपयोग के लिए राजी हो गया है।
•Nov 25, 2022 / 03:43 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड बूस्टर खुराक को DCGI की मंजूरी, जानें खासियतें
Hindi News / National News / भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड बूस्टर खुराक को DCGI की मंजूरी, जानें खासियतें