आलाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दी पुष्पांजलि
शहीद राइफलमैन जीवन सिंह का पार्थिव शरीर गुलमर्ग से लाकर एयरफोर्स सेंटर पहुंचाया गया, जहां से सेना के वाहन में उनके गांव रोहण लाया गया। इस दौरान, रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किए। कालांवाली के नायब तहसीलदार कंवरदीप सिंह और डीएसपी अर्शदीप सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। यह पढ़ें-
Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब चार बहनों में थे इकलौते भाई
जीवन सिंह अपने परिवार में चार बहनों के इकलौते भाई थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो छोटी बेटियां, और माता-पिता हैं। 2016 में सेना में भर्ती हुए जीवन सिंह राजपूताना राइफल्स में तैनात थे। उनकी शहादत ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गर्व और शोक के साथ भर दिया है।
4 साल की बेटी ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि
शहीद जीवन सिंह राठौर का अंतिम संस्कार उनके गांव के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शहीद की चार साल की बेटी अनन्या ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। उनकी छोटी बेटी भीषा और पत्नी कोमल गहरे सदमे में हैं, जबकि माता-पिता भी अपनी संतान के इस असमय जाने से टूट गए हैं। पूरे गांव में शोक की लहर है, और लोग लगातार उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। जीवन की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गर्व के साथ-साथ गम में भी डुबो दिया है।
सीएम सैनी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए राइफलमैन जीवन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने X अकाउंट पर सीएम ने लिखा, गुलमर्ग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सिरसा जिले के रोहण गांव निवासी मातृभूमि के सपूत राइफलमैन जीवन सिंह जी की शहादत को बारंबार प्रणाम, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। मां भारती की सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले इस वीर जवान के परिवार के साथ प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। सीएम सैनी के इस संदेश से शहीद के परिवार और गांव में उनके प्रति संवेदनाओं का भाव प्रकट हुआ है।