राष्ट्रीय

Bank FD पर अब मिलेगा ज्यादा पैसा, SBI समेत कई बैंकों ने शुरू की ये स्पेशल स्कीम, देखें लिस्ट

Bank FD Interest: कई बैंकों ने स्पेशल FD और सेविंग स्कीम लॉन्च की है, इनमें बैंक सामान्य से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं, जिससे जमाकर्ताओं को अधिक ब्याज मिल रहा है। आइए देखते हैं लिस्ट-

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 02:20 pm

Akash Sharma

SBI Amrit Vrishti FD scheme: बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लगातार ब्याज बढ़ाते जा रहे हैं। इंटरेस्ट रेट बढ़ाने में सरकारी बैंक भी प्राइवेट बैंकों से पीछे नहीं हैं। हाल के दिनों में कई बैंकों ने स्पेशल FD और सेविंग स्कीम लॉन्च की है, इनमें बैंक सामान्य से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं, जिससे जमाकर्ताओं को अधिक ब्याज मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि एफडी (SBI Amrit Vrishti FD scheme) शुरू की है। इसमें 444 दिन की जमा पर 7.25% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के स्पेशल एफडी स्कीम मानसून धमाका में 666 दिन की एफडी पर 7.15% और 333 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.65% ब्याज मिल रहा है। इस महीने की शुरुआत में ICICI और Axis बैंक ने अपनी एफडी रेट में बढ़ोतरी की थी।

इन बैंकों ने शुरू की स्पेशल FD

SBI : बैंक ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई स्कीम शुरू की है। इसमें 444 दिन के निवेश पर 7.25% तक सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75% ब्याज मिलेगा। अमृत वृष्टि स्कीम 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के विशेष मॉनसून स्कीम में ग्राहकों को 399 दिनों की जमा पर 7.25% और 333 दिनो की जमा पर 7.15% की ऑफर की गई है। सीनियर सिटिजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मलेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: Bank Of Maharashtra बैक की 200 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 6.9%, 400 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.10%, वहीं 666 दिन और 777 दिन की एफडी पर 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक रिटर्न मिलेगा।
पंजाब-सिंध बैंक: इसमें आम ग्राहकों को 222 दिन की एफडी पर 6.30% और 333 दिन की एफडी पर 7.15% ब्याज मिलेगा। साथ ही 30 सितंबर 2024 तक एफडी कराने पर 444 दिन की एफडी पर 7.25% ब्याज मिलेगा।
इंडियन और आइडीबीआइ बैंक: इंडियन बैंक (Indian Bank) के सुपर 400 एफडी पर 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8% सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं आइडीबीआइ बैंक (IDBI Bank) के अमृत महोत्सव स्कीम में 30 सितंबर तक 375 दिन की एफडी कराने पर 7.15%और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज मिलेगा।
bank fd

Interest Rate on FD: बैंकों की स्पेशल एफडी पर इतना ब्याज

बैंक अवधि ब्याज दरें

एसबीआइ 444 दिन 7.25%

बैंक ऑफ बड़ौदा 3९९ दिन 7.२5%

ओवरसीज बैंक 444 दिन 7.30%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 666 दिन 7.25%
पंजाब-सिंध बैंक 444 दिन 7.25%

इंडियन बैंक 400 दिन 7.05%

आइडीबीआइ बैंक 375 दिन 7.15%

यूनियन बैंक 399 दिन 7.25 %

केनरा बैंक 444 दिन 7.25%

bank interest

Repo Rate स्थिर, फिर क्यों बैंक बढ़ा रहे ग्राहकों का बोझ?

एफडी की दरें बढ़ाने के साथ SBI-HDFC सहित कई बैंकों ने हाल के दिनों में लोन की दरें बढ़ा दी हैं, जबकि दो साल से भी अधिक समय से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल. लोन की इतनी डिमांड है कि बैंक अपने डिपॉजिट से ज्यादा लोन बांट रहे हैं। इसके लिए वह अपने एसेट जैसे कि सरकारी बांड्स को भी बेच रहे हैं। एचडीएफसी अपने डिपॉजिट के मुकाबले 104% लोन बांट रहा है। एक्सिस बैंक में भी यह 90% तक पहुंच गया है, जबकि आम तौर पर ये 80% तक ही जाता है। लोन की मांग बढऩे से बैंक एफडी की दरें बढ़ा रहे हैं और मार्जिन सुधारने के लिए लोन की दरें बढ़ा रहे हैं।

Hindi News / National News / Bank FD पर अब मिलेगा ज्यादा पैसा, SBI समेत कई बैंकों ने शुरू की ये स्पेशल स्कीम, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.