इन बैंकों ने शुरू की स्पेशल FD
SBI : बैंक ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई स्कीम शुरू की है। इसमें 444 दिन के निवेश पर 7.25% तक सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75% ब्याज मिलेगा। अमृत वृष्टि स्कीम 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के विशेष मॉनसून स्कीम में ग्राहकों को 399 दिनों की जमा पर 7.25% और 333 दिनो की जमा पर 7.15% की ऑफर की गई है। सीनियर सिटिजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मलेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: Bank Of Maharashtra बैक की 200 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 6.9%, 400 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.10%, वहीं 666 दिन और 777 दिन की एफडी पर 7.25% सालाना ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अधिक रिटर्न मिलेगा।
पंजाब-सिंध बैंक: इसमें आम ग्राहकों को 222 दिन की एफडी पर 6.30% और 333 दिन की एफडी पर 7.15% ब्याज मिलेगा। साथ ही 30 सितंबर 2024 तक एफडी कराने पर 444 दिन की एफडी पर 7.25% ब्याज मिलेगा।
इंडियन और आइडीबीआइ बैंक: इंडियन बैंक (Indian Bank) के सुपर 400 एफडी पर 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8% सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं आइडीबीआइ बैंक (IDBI Bank) के अमृत महोत्सव स्कीम में 30 सितंबर तक 375 दिन की एफडी कराने पर 7.15%और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज मिलेगा।
Interest Rate on FD: बैंकों की स्पेशल एफडी पर इतना ब्याज
बैंक अवधि ब्याज दरें एसबीआइ 444 दिन 7.25% बैंक ऑफ बड़ौदा 3९९ दिन 7.२5% ओवरसीज बैंक 444 दिन 7.30% बैंक ऑफ महाराष्ट्र 666 दिन 7.25% पंजाब-सिंध बैंक 444 दिन 7.25% इंडियन बैंक 400 दिन 7.05% आइडीबीआइ बैंक 375 दिन 7.15% यूनियन बैंक 399 दिन 7.25 % केनरा बैंक 444 दिन 7.25%