scriptHolidays: 23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह | Bank closed for four days from tomorrow rbi declared holidays list september 2024 know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Holidays: 23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह

Bank Holidays 2024: सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत 4 दिनों की छुट्टियों के साथ होने वाली है। RBI की बेवसाइट के अनुसार कल यानी 20 September से 23 सितंबर तक बैंक क्लोज (Bank close) रहेंगे।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 01:56 pm

Akash Sharma

Bank Holidays September 2024

Bank Holidays September 2024

Bank Holidays in Sep 2024: सितंबर का महीना सभी के लिए खास होता है। इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं और मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है। इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। बैंक (Banks), स्कूल (School Holiday) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए इस सितंबर के महीने में कई छुट्टियां हैं। सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत 4 दिनों की छुट्टियों के साथ होने वाली है। RBI की बेवसाइट के अनुसार आज यानी 20 September से 23 सितंबर तक बैंक क्लोज (Bank close) रहेंगे।
Bank Holidays September list 2024
Bank Holidays

20-23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक

20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद दिन 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी। 22 सितंबर को शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों में छुट्टियां रहती है। साथ ही 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 4 छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है।

Hindi News / National News / Holidays: 23 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो