देश की बड़ी रेल दुर्घटनाएं –
6 जून, 1981 – देश की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना बिहार में हुई। जिसमें पूरी ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी। जिसमें करीब 750 यात्रियों की मौत हुई थी।
20 अगस्त, 1995 – यूपी के फिरोजाबाद में खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस टकरा गई। इस दुर्घटना में 305 की मौत हुई थी।
26 नवंबर, 1998 – पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस, फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकराई थी। जिसमें 212 की मृत्यु हो गई थी।
2 अगस्त, 1999 – बिहार के कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल, अवध असम एक्सप्रेस से टकराई। करीब 285 की मृत्यु।
20 नवंबर, 2016 – पुखरायां में ट्रेन पटरी से उतरी। 152 लोगों की मौत हुई और 260 घायल हो गए थे।
9 सितंबर, 2002 – हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस रफीगंज में धावे नदी पर एक पुल के ऊपर पटरी से उतर गई थी। 140 से अधिक की मौत।
23 दिसंबर, 1964 – रामेश्वरम में चक्रवात में फंसी पंबन-धनुस्कोडि पैसेंजर ट्रेन। ट्रेन में सवार 126 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हो गई।
28 मई, 2010 – मुंबई जाने वाली जनेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी। और एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। जिससे 148 यात्रियों की मृत्यु हुई।
बीते 10 साल में हुए प्रमुख रेल हादसे –
7 जुलाई 2011 – यूपी के एटा जिले में छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की एक बस से टक्कर हो गई थी। इस में 69 लोगों की जान चली गई थी।
22 मई, 2012 – आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस टकरा गई। चार डिब्बे पटरी से उतरे। एक में आग लगने से 25 की मृत्यु हो गई थी।
26 मई, 2014 – यूपी के संत कबीर नगर में खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से गोरखधाम एक्सप्रेस टकरा गई थी। जिसमें 25 की मृत्यु हो गई थी।
20 नवंबर,2016 – यूपी के कानपुर के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 के 14 कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।
18 अगस्त, 2017 – यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी।
13 जनवरी, 2022 – पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। नौ लोगों की मृत्यु हुई।
2-3 जून, 2023 – ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से 233 लोगों की मौत हो गई है।