सीजेआई को पत्र लिख की गई थी छुट्टी की अपील
बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी देने का अनुरोध किया था। चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होना है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा, “यह आयोजन देश भर के लाखों लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपने के साकार होने और देश की संरचना को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण कानूनी कार्यवाही के समापन का प्रतीक है।”