पाकिस्तान में रहकर आईएसआई के जरिए भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिलाने वाला खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, इटली में रह रहा रिंदा का साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा का काम तमाम हो गया है। जबकि भारत में पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी कुलविंदर सिंह खानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है। रिंदा और संगेड़ा की मौत और कुलविंदर की गिरफ्तारी से खालिस्तानी मूवमेंट की कमर टूटने की बात कही जा रही है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की लाहौर में मौत हो गई। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि रिंदा को किडनी की बीमारी थी और उसे उपचार के लिए लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान किसी दवा की ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – पंजाब में आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश, पाकिस्तान से रिंदा ने करवाया था नवांशहर में ग्रेनेड अटैक
दूसरी ओर हरविंदर सिंह रिंदा के साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा की फ्रांस में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हैप्पी की तीन दिन पहले फ्रांस में हत्या की गई है। कनाडा में रहने वाले आतंकी लखबीर सिंह लंडा ने हैप्पी को मरवाने के लिए 15 दिन पहले रंगदारी दी थी, जिसके बाद वह इटली से फ्रांस भाग गया था।
बताते चले कि हैप्पी फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू के अधीन आते गांव बस्ती का रहने वाला था। दो साल पहले हत्या का मामला दर्ज होने पर वह भारत छोड़कर भाग गया था।
इधर भारत में एनआईए ने दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदर जीत सिंह उर्फ खानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े खानपुरिया को शुक्रवार को बैंकॉक से यहां पहुंचने के बाद आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।
खानपुरिया पंजाब के कई आतंकवादी मामलों में शामिल था। वह 2019 से फरार था, उसकी सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।