scriptखालिस्तानियों पर बड़ा प्रहार, पाकिस्तान में रिंदा तो इटली में हैप्पी का काम तमाम, भारत में पकड़ाया 5 लाख का इनामी कुलविंदर | Attack on Khalistan: Harwinder Singh Rinda Died in Pakistan, Happy Sanghera killed in italy Kulwinderjit khanpuria Arrested in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

खालिस्तानियों पर बड़ा प्रहार, पाकिस्तान में रिंदा तो इटली में हैप्पी का काम तमाम, भारत में पकड़ाया 5 लाख का इनामी कुलविंदर

Khalistan Movement: खालिस्तानी आतंकियों पर नकेल की बड़ी कोशिश बीते तीन दिनों में सफल हुई। विदेशों में रहकर खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देने वाले दो बड़े आतंकियों का काम तमाम हुआ। जबकि भारत में पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Nov 22, 2022 / 03:09 pm

Prabhanshu Ranjan

khalistan_movement.jpg

Attack on Khalistan: Harwinder Singh Rinda Died in Pakistan, Happy Sanghera killed in italy Kulwinderjit khanpuria Arrested in Delhi

Khalistan Movement: पंजाब में सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग करने वाले भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकी बीच-बीच में अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते हैं। इस विचारधारा के बड़े नेता कनाडा, बिट्रेन, पाकिस्तान जैसे दूसरे देशों में रहते हुए भारत के स्थानीय बदमाशों के जरिए अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। बीते दिनों में खालिस्तानी आतंकियों पर नकेल की बड़ी कोशिश सफल हुई है।

पाकिस्तान में रहकर आईएसआई के जरिए भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिलाने वाला खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, इटली में रह रहा रिंदा का साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा का काम तमाम हो गया है। जबकि भारत में पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी कुलविंदर सिंह खानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है। रिंदा और संगेड़ा की मौत और कुलविंदर की गिरफ्तारी से खालिस्तानी मूवमेंट की कमर टूटने की बात कही जा रही है।

 


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की लाहौर में मौत हो गई। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि रिंदा को किडनी की बीमारी थी और उसे उपचार के लिए लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान किसी दवा की ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – पंजाब में आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश, पाकिस्तान से रिंदा ने करवाया था नवांशहर में ग्रेनेड अटैक


दूसरी ओर हरविंदर सिंह रिंदा के साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा की फ्रांस में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हैप्पी की तीन दिन पहले फ्रांस में हत्या की गई है। कनाडा में रहने वाले आतंकी लखबीर सिंह लंडा ने हैप्पी को मरवाने के लिए 15 दिन पहले रंगदारी दी थी, जिसके बाद वह इटली से फ्रांस भाग गया था।

बताते चले कि हैप्पी फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू के अधीन आते गांव बस्ती का रहने वाला था। दो साल पहले हत्या का मामला दर्ज होने पर वह भारत छोड़कर भाग गया था।


इधर भारत में एनआईए ने दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदर जीत सिंह उर्फ खानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े खानपुरिया को शुक्रवार को बैंकॉक से यहां पहुंचने के बाद आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।

खानपुरिया पंजाब के कई आतंकवादी मामलों में शामिल था। वह 2019 से फरार था, उसकी सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

Hindi News / National News / खालिस्तानियों पर बड़ा प्रहार, पाकिस्तान में रिंदा तो इटली में हैप्पी का काम तमाम, भारत में पकड़ाया 5 लाख का इनामी कुलविंदर

ट्रेंडिंग वीडियो