वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजलाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये पूरी जानकारी दी है। पंकज चौधरी से पूछा गयाथा कि क्या सरकार ने बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश भाग गए व्यवसायियों की संपत्तियों को जब्त कर बैंकों को धनराशि वापस करने का प्रस्ताव दिया है ?
इस सवाल के जवाब में एक लिखित उत्तर में, मंत्री ने कहा कि ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) और फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेंडर्स एक्ट 2018 (FEOA) के तहत प्रावधान है कि अपराधों की सुनवाई कर कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल किसी भी संपत्ति को वैध तरीके से दावेदार को लौटा सकती है जिनमें बैंक भी शामिल है। अततः 15 मार्च, 2022 तक तीनों भगोड़ों की कुल 19,111.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किये जा चुके हैं जिनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को दी जा चुकी है। करीब 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति केंद्र सरकार के कब्जे में है।’
इस सवाल के जवाब में एक लिखित उत्तर में, मंत्री ने कहा कि ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) और फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेंडर्स एक्ट 2018 (FEOA) के तहत प्रावधान है कि अपराधों की सुनवाई कर कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल किसी भी संपत्ति को वैध तरीके से दावेदार को लौटा सकती है जिनमें बैंक भी शामिल है। अततः 15 मार्च, 2022 तक तीनों भगोड़ों की कुल 19,111.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किये जा चुके हैं जिनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को दी जा चुकी है। करीब 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति केंद्र सरकार के कब्जे में है।’
उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2022 तक धोखाधड़ी का 84.61 फीसदी हिस्सा जब्त किया जा चुका है। इसमें से बैंकों को जो नुकसान हुआ है उसका 66.91 फीसदी लौटाया जा चुका है।
बता दें कि वर्तममान में विजय माल्या लंदन में हैं जबकि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं रह रहे हैं। भारत सरकार ने विदेशी अदालतों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज करवा चुकी है।
बता दें कि वर्तममान में विजय माल्या लंदन में हैं जबकि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं रह रहे हैं। भारत सरकार ने विदेशी अदालतों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज करवा चुकी है।