राष्ट्रीय

बड़ी कामयाबी: भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से सरकार ने वसूले 19 हजार करोड़ रुपये

भारत सरकार ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 19,111 करोड़ रूपये की संपत्ति कब्जे में ले ली है और बैंकों को भी हुए नुकसान की भरपाई इससे कर रही है।

Mar 23, 2022 / 07:24 am

Mahima Pandey

Assets worth Rs 19,111.20 cr of Mallya, Nirav Modi, Choksi attached

भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपए लेकर विदेश भागने वाले विजय, माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से केंद्र सरकार ने बड़ी वसूली की है। सरकार ने तीनों भगौड़ों से अब तक 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति वसूली कर चुकी है। इनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति उन बैंकों को वापस कर दिया गया है जिनके पैसे लेकर ये भागे थे। मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने ये जानकारी दी है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजलाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये पूरी जानकारी दी है। पंकज चौधरी से पूछा गयाथा कि क्या सरकार ने बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश भाग गए व्यवसायियों की संपत्तियों को जब्त कर बैंकों को धनराशि वापस करने का प्रस्ताव दिया है ?

इस सवाल के जवाब में एक लिखित उत्तर में, मंत्री ने कहा कि ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) और फ्यूजिटिव इकोनॉमिक अफेंडर्स एक्ट 2018 (FEOA) के तहत प्रावधान है कि अपराधों की सुनवाई कर कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल किसी भी संपत्ति को वैध तरीके से दावेदार को लौटा सकती है जिनमें बैंक भी शामिल है। अततः 15 मार्च, 2022 तक तीनों भगोड़ों की कुल 19,111.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किये जा चुके हैं जिनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकारी बैंकों को दी जा चुकी है। करीब 335.06 करोड़ रुपये की संपत्ति केंद्र सरकार के कब्जे में है।’
उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2022 तक धोखाधड़ी का 84.61 फीसदी हिस्सा जब्त किया जा चुका है। इसमें से बैंकों को जो नुकसान हुआ है उसका 66.91 फीसदी लौटाया जा चुका है।

बता दें कि वर्तममान में विजय माल्या लंदन में हैं जबकि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं रह रहे हैं। भारत सरकार ने विदेशी अदालतों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज करवा चुकी है।
यह भी पढ़े – भगोड़े नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और माल्या से कितने रुपए मिले वापिस? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

Hindi News / National News / बड़ी कामयाबी: भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से सरकार ने वसूले 19 हजार करोड़ रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.