इन दिनों असम में उन मस्जिदों और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो देश विरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। असम सरकार ने अब तक ऐसे तीन मदरसों पर बुलडोजर चलवा चुकी है, तो वहीं इस बार स्थानीय लोगों ने चौथा मदरसा खुद ही गिरा दिया।
असम पुलिस के अनुसार, “आज गोलपारा जिले में दरोगर अलगा, पखिउरा चार के स्थानीय लोगों ने मदरसे और मदरसे से सटे आवास को स्वेच्छा से ध्वस्त कर दिया, जिसे पहले 2 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया था।” पुलिस के मुताबिक, “इस मदरसे को तोड़े जाने में कोई भी पुलिस फोर्स या फिर सरकारी संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया गया।”
बता दें, कुछ दिनों पहले अल कायदा की असम शाखा एबीटी यानी अंसारुल्ला बांग्ला टीम के दो सदस्यों को यहां से गिरफ्तार किया गया था। यह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इनका मकसद युवाओं को भड़काना और अपने संगठन के जरिए असम में बड़ी वारदात को अंजाम देना था। लोगों को शक था कि अंसारुल्ला बांग्ला टीम, जो अलकायदा आतंकी संगठन का स्थानीय आउटफिट है वह इसी मदरसे से अपनी गतिविधियां चला रहा था।