scriptAssam News: ‘जिहादियों’ के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के शक में लोगों ने ढहाया मदरसा | Assam News: Madrasa in Goalpara district was demolished by locals who alleged that premises were used by two Bangladeshi nationals for terror activities | Patrika News
राष्ट्रीय

Assam News: ‘जिहादियों’ के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के शक में लोगों ने ढहाया मदरसा

असम में उन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो देश विरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। अब तक तीन मदरसों को गिराया जा चुका है। इन सबके बीच स्थानीय लोगों ने आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के शक में चौथा मदरसा खुद गिरा दिया।

Sep 06, 2022 / 05:11 pm

Archana Keshri

Madrasa in Goalpara district was demolished by locals who alleged that premises were used by two Bangladeshi nationals for terror activities

Madrasa in Goalpara district was demolished by locals who alleged that premises were used by two Bangladeshi nationals for terror activities

असम में मदरसों की आड़ में चल रही जिहादी घटनाओं के खिलाफ अब स्थानीय लोग खुद ही एक्शन लेने लगे हैं। आज एक मदरसे को लोगों ने आतंकी गतिविधयों को बढ़ावा देने के शक में तोड़ डाला। यह मदरसा असम के गोलपारा में स्थित था। ग्वालपारा जिले में एक मदरसे और उसके पास स्थित एक रेसीडेंसियल कैम्पस को जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने उसे ध्वस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
 


इन दिनों असम में उन मस्जिदों और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो देश विरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। असम सरकार ने अब तक ऐसे तीन मदरसों पर बुलडोजर चलवा चुकी है, तो वहीं इस बार स्थानीय लोगों ने चौथा मदरसा खुद ही गिरा दिया।
 


असम पुलिस के अनुसार, “आज गोलपारा जिले में दरोगर अलगा, पखिउरा चार के स्थानीय लोगों ने मदरसे और मदरसे से सटे आवास को स्वेच्छा से ध्वस्त कर दिया, जिसे पहले 2 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया था।” पुलिस के मुताबिक, “इस मदरसे को तोड़े जाने में कोई भी पुलिस फोर्स या फिर सरकारी संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया गया।”
 


बता दें, कुछ दिनों पहले अल कायदा की असम शाखा एबीटी यानी अंसारुल्ला बांग्ला टीम के दो सदस्यों को यहां से गिरफ्तार किया गया था। यह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इनका मकसद युवाओं को भड़काना और अपने संगठन के जरिए असम में बड़ी वारदात को अंजाम देना था। लोगों को शक था कि अंसारुल्ला बांग्ला टीम, जो अलकायदा आतंकी संगठन का स्थानीय आउटफिट है वह इसी मदरसे से अपनी गतिविधियां चला रहा था।

यह भी पढ़ें

असम में चला बुलडोजर, 330 एकड़ जमीन पर था अवैध कब्जा, 1500 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चलाया गया अतिक्रमण अभियान

Hindi News / National News / Assam News: ‘जिहादियों’ के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के शक में लोगों ने ढहाया मदरसा

ट्रेंडिंग वीडियो