असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि मैं वाराणसी के पुलिस आयुक्त से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने बच्चों को समझाने की बात कही तो क्या मुसलमान के बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं ?आप उनको अपना बच्चा नहीं बोलेंगे? हम भी इस देश के बच्चे हैं। आप बुलाकर बात करें। आपको पिछले जुमे को बुलाकर बात करनी चाहिए थी। आफरीन फातीमा का घर तोड़ा गया। आपने क्यों तोड़ा? क्योंकि उनके पिता ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रिंसिपल ऑफ नैचुरल जस्टिस संविधान का बुनियादी संरचना का हिस्सा है।आप खाली जबान बोलंगे या अमल भी करेंगे? कोर्ट उनके पिता को सजा देगा, उनकी बेटी या बीवी को नहीं।
वहीं आगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोर्ट उनके घर को तोड़ने का हुकुम जारी नहीं करेगा। वह घर आफरीन फातीमा की मां के नाम पर था और इस्लाम में अगर घर किसी बहन, बेटी, बीवी के नाम पर होता है तो उस पर उसका हक होता है न कि उसके पति का। आपने पति को नोटिस देकर घर तोड़ दिया। यह है आपका इंसाफ?
दिल्ली की मुख्यमंत्री पद दावेदार बनेंगी नूपुर शर्मा
असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणाी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत के कानून के दायरे में रहकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। मुझे यकीन है कि 6-7 महीनों में नूपुर शर्मा आएंगी। उन्हें बड़ी नेता के रूप में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा कि हो सकता है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन जाएं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश की यही तो हकीकत है, जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना अनाप-शनाप बोलेंगे, उतने ऊंचे औदे पर बैठा दिए जाएंगे।