राष्ट्रीय

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवान सड़कों पर, कितनों के घर बुलडोजर से तोड़ोगे?

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवान सड़क पर है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कितनों के घर बुलडोजर से तोड़ोगे?

Jun 19, 2022 / 12:00 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Asaduddin Owaisi said youth on the road because wrong decision of Modi

Asaduddin Owaisi:सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। कई राज्यों में इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके बाद सरकार कई प्रकार की छूट का ऐलान कर चुकी है और लगातार इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू है। वहीं विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो इसके विरोध में अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाना की अपील की है। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे तौर पर नाम लेकर निशाना साध रहे हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवान सड़क पर निकले हैं। मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवानों ने नौजवानी को बर्बाद करने का एक रास्ता निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने करते हुए पूछा है कि कितनों के घर बुलडोजर से तोड़ोगे? हम नहीं चाहते कि आप किसी का घर तोड़ें।
 
हम भी इस देश के बच्चे हैं
असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि मैं वाराणसी के पुलिस आयुक्त से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने बच्चों को समझाने की बात कही तो क्या मुसलमान के बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं ?आप उनको अपना बच्चा नहीं बोलेंगे? हम भी इस देश के बच्चे हैं। आप बुलाकर बात करें। आपको पिछले जुमे को बुलाकर बात करनी चाहिए थी। आफरीन फातीमा का घर तोड़ा गया। आपने क्यों तोड़ा? क्योंकि उनके पिता ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रिंसिपल ऑफ नैचुरल जस्टिस संविधान का बुनियादी संरचना का हिस्सा है।आप खाली जबान बोलंगे या अमल भी करेंगे? कोर्ट उनके पिता को सजा देगा, उनकी बेटी या बीवी को नहीं।

वहीं आगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोर्ट उनके घर को तोड़ने का हुकुम जारी नहीं करेगा। वह घर आफरीन फातीमा की मां के नाम पर था और इस्लाम में अगर घर किसी बहन, बेटी, बीवी के नाम पर होता है तो उस पर उसका हक होता है न कि उसके पति का। आपने पति को नोटिस देकर घर तोड़ दिया। यह है आपका इंसाफ?

दिल्ली की मुख्यमंत्री पद दावेदार बनेंगी नूपुर शर्मा
असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणाी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत के कानून के दायरे में रहकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। मुझे यकीन है कि 6-7 महीनों में नूपुर शर्मा आएंगी। उन्हें बड़ी नेता के रूप में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा कि हो सकता है कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन जाएं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश की यही तो हकीकत है, जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना अनाप-शनाप बोलेंगे, उतने ऊंचे औदे पर बैठा दिए जाएंगे।

Hindi News / National News / असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवान सड़कों पर, कितनों के घर बुलडोजर से तोड़ोगे?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.