scriptLok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने राहुल-तेजस्वी को दिया बड़ा झटका, बिहार की 11 सीटों पर AIMIM ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान | asaduddin owaisi increases tension of rahul gandhi tejashwi yadav good news for bjp aimim announced to contest lok sabha elections 2024 on 11 seats of bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने राहुल-तेजस्वी को दिया बड़ा झटका, बिहार की 11 सीटों पर AIMIM ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

Lok Sabha Elections 2024 AIMIM Bihar Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) बिहार की 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। ओवैसी के इस फैसले से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुश्किलें सीमांचल के अलावा अन्य इलाकों में बढ़ गई है।

Mar 13, 2024 / 05:52 pm

Paritosh Shahi

owasi bihar aimim candidates

Lok Sabha Elections 2024 AIMIM Bihar Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ओवैसी के इस ऐलान से लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की चिंता बढ़ने वाली है। ओवैसी की पार्टी जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी वहां मतों का ध्रुवीकरण होगा जिसका लाभ बीजेपी को मिलेगा। एआईएमआईएम बिहार की किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। विधानसभा चुनाव में राज्य के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में ओवैसी का पिछले कुछ सालों में खासा प्रभाव देखने को मिला है। ऐलान में बताया गया कि किशनगंज सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमाम प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनती तो पार्टी ने निराश होकर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

https://twitter.com/aimimpartybihar/status/1767838729882976469?ref_src=twsrc%5Etfw

 

 



बिहार की राजनीति में सीमांचल इलाके की अलग पहचान रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने इस इलाके में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए ताकत झोंक दी है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार के सीमांचल इलाके में अलग चुनावी संघर्ष देखने को मिल सकता है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम किशनगंज से चुनावी समर में उतरेंगे। मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके की चार लोकसभा सीटों में से फिलहाल जदयू के पास 2, कांग्रेस के पास 1 और भाजपा के पास 1 सीट है।



अररिया सीट से फिलहाल भाजपा के प्रदीप सिंह सांसद हैं तो पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा, कटिहार से जदयू के दुलालचंद गोस्वामी और किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद सांसद हैं। फिलहाल, इन चार सीटों में से कौन सीट किस दल के खाते में जाएगी, इसकी घोषणा अब तक किसी गठबंधन की ओर से नहीं हो पाई है, लेकिन जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उनकी कोशिश कांग्रेस से पूर्णिया का टिकट पाने की है।



एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पिछले दिनों किशनगंज और पूर्णिया में रैली कर चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान सीमांचल में कांग्रेसियों में जोश भर चुके हैं। इससे साफ है कि इस इलाके में एआईएमआईएम और पप्पू यादव की पार्टी पूरा जोर लगाए हुए है।

वैसे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी मिशन सीमांचल को लेकर किशनगंज, पूर्णिया और अररिया का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के टिप्स दिए हैं। वैसे, एनडीए और महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। हालांकि, क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता दावा जरूर कर रहे हैं, लेकिन सबकी नजर पार्टी नेतृत्व पर लगी है।

एआईएमआईएम बिहार की जिन 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी उसमें किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, बक्सर, गया, मुजफ्फपुर, उजियारपुर, काराकाट और भागलपुर शामिल हैं।

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने राहुल-तेजस्वी को दिया बड़ा झटका, बिहार की 11 सीटों पर AIMIM ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो