scriptसरकार जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले घर पर हुई थी तोड़फोड़ | As soon asgovernment left bulldozer ran on office of former Chief Minister Jagan Mohan Reddy | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकार जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले घर पर हुई थी तोड़फोड़

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के दफ्तर का निर्माण चल रहा था जिसे शनिवार तड़के नगर निगम के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया।

हैदराबादJun 22, 2024 / 09:16 pm

Prashant Tiwari

आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के दफ्तर का निर्माण चल रहा था जिसे शनिवार तड़के नगर निगम के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। कहा गया है कि यह निर्माण अवैध था। मंगलागिरी-ताडेपल्ली नगर निगम (एमटीएमसी) के अधिकारियों ने शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे निर्माणाधीन भवन पर बुलडोजर चला दिया। कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीआरडीए) ने भवन को ध्वस्त करने से पहले नोटिस जारी किया था।
 As soon asgovernment left bulldozer ran on office of former Chief Minister Jagan Mohan Reddy
तोड़फोड़ रोकने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री

वाईएसआरसीपी ने शुक्रवार को नोटिस को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पार्टी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि अदालत ने तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया और पार्टी के वकील ने सीआरडीए आयुक्त को इसकी जानकारी भी दी। सीआरडीए और एमटीएमसी के अनुसार, वाईएसआरसीपी का दफ्तर सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाया जा रहा था।
रेड्डी सरकार पर लगा है गंभीर आरोप
आरोप है कि जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान जमीन को सस्ते में लीज पर लिया गया था। आरोप यह भी है कि सीआरडीए और एमटीएमसी से मंजूरी लिए बिना निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जगन मोहन रेड्डी ने टीडीपी के नेतृत्व वाली नई सरकार की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए दफ्तर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। रेड्डी ने कहा कि नायडू यह संदेश दे रहे हैं कि उनका शासन अगले पांच साल कैसा रहने वाला है। हालांकि, वाईएसआरसीपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी इन धमकियों और राजनीतिक प्रतिशोध के आगे झुकेगी नहीं।

Hindi News/ National News / सरकार जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले घर पर हुई थी तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो