‘एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं’
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट पर एलजी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा। एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं।
मंत्री आतिशी ने लगाया था आरोप
आपको बता दें कि दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्य सचिव और बिजली सचिव उपराज्यपाल की मिलीभगत से दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। बिजली विभाग के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी बिजली कंपनियों के साथ समझौते की साजिश रच रहे हैं और एलजी के निर्देश पर उन्हें लाभ प्रदान कर रहे हैं।
फ्री बिजली बंद कराने की साजिश का आरोप
उन्होंने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा, जिसे बाद विधानसभा में भेज दिया गया। जांच के लिए सार्वजनिक मामलों पर स्थायी समिति है। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी साजिश दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिलने से रोकने के लिए रची जा रही है।