scriptArvind Kejriwal की सुरक्षा में बड़ी चूक, Delhi में हुआ हमला, देखें वीडियो | Arvind Kejriwal attacked in Greater Kailash area of ​​Delhi, watch video | Patrika News
राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal की सुरक्षा में बड़ी चूक, Delhi में हुआ हमला, देखें वीडियो

Arvind Kejriwal Attack: AAp के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal की सुरक्षा में शनिवार को भारी चूक देखने को मिली। दरअसल, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में उन पर हमला हुआ है। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 06:46 pm

Ashib Khan

Kejriwal Attack: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा में शनिवार को भारी चूक देखने को मिली। दरअसल, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में उन पर हमला हुआ है। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हमला करने वाले व्यक्ति ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंका था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया। बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के काफिले को हाल ही में कुछ लोगों ने घेर लिया था। यह घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई थी। आप ने इसका आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया था।

आप ने वीडियो किया पोस्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आप ने लिखा कि बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल पर हमला, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला करवाया। अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुआ है। दिल्ली में कानून का राज नहीं बीजेपी गुंडों का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा? बीजेपी के राज में दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

नांगलोई में केजरीवाल के काफिले को घेरा

बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल के काफिले को नांगलोई इलाके में कुछ लोगों ने घेर लिया था। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल के काफिले को घेरने का आरोप लगाया था। दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब अरविंद केजरीवाल नांगलोई जाट में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। 

सौरभ भारद्वाज ने दी प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां लेकर जाते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं। 

दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल इन दिनों रोजाना पदयात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। 

Hindi News / National News / Arvind Kejriwal की सुरक्षा में बड़ी चूक, Delhi में हुआ हमला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो