scriptभारत के पहले वर्चुअल ड्रोन कॉलेज का अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन | Anurag Thakur inaugurated India's first Virtual Drone College | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत के पहले वर्चुअल ड्रोन कॉलेज का अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन

अनुराग ठाकुर ने चेन्नई में भारत के पहले वर्चुअल ड्रोन कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए खेती में ड्रोन के इस्तेमाल के फायदे भी बताए। वहीं खुद केंद्रीय मंत्री ने ड्रोन भी उड़ाया।

Dec 06, 2022 / 05:41 pm

Abhishek Kumar Tripathi

anurag-thakur-inaugurated-india-s-first-virtual-drone-university.jpg

Anurag Thakur inaugurated India’s first virtual drone university

चेन्नई के अग्नि कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत के पहले ड्रोन स्किलिंग एंड ट्रेनिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ की पहल से दूर-दराज के इलाकों में भी दवा और वैक्सीन ड्रोन की मदद से पहुंचाए गए हैं। वहीं बीटिंग रिट्रीट के दौरान IIT के पूर्व छात्रों के नेतृत्व में भारतीय स्टार्ट-अप ‘बॉटलैब डायनेमिक्स’ ने 1 हजार ड्रोन यूज करते हुए ‘मेड इन इंडिया’ का प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही किसानों के लिए 100 ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी मदद से किसान दूर-दराज के इलाकों में कीटनाशक का छिड़ाकाव कर रहे हैं। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी दुनिया को तेजी से बदल रही है, जिसके अनुप्रयोग कई समस्याओं का हल कर रहे हैं।
ड्रोन के जरिए तैयार किया जाता है जमीन और मकानों का लेखा-जोखा
अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन के जरिए जमीन और मकानों का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है। इसके साथ ही क्रिकेट मैच के दौरान लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है।
 
सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट-अप की एक परियोजना “किसान ड्रोन यात्रा” शुरू की है, जिसके जरिए पूरे भारत में 100 स्थानों पर 100 किसान ड्रोन तैनात किए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था “किसान ड्रोन अब इस दिशा में एक नए युग की क्रांति की शुरुआत है।” इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि “हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ‘अमृत काल’ में हम सभी को अगले 25 साल के लिए लक्ष्य निर्धारित करना है। मैं उन सभी युवाओं के लिए तत्पर हूं जहां आपको भी एक क्षेत्र चुनना होगा जहां आप न केवल अपने लिए बल्कि देश को आगे ले जाने के लिए भी योगदान दे सकते हैं।”

यह भी पढ़ें

दिल्ली एमसीडी चुनाव वोटिंग पर ड्रोन से हो रही है निगरानी

 

Hindi News / National News / भारत के पहले वर्चुअल ड्रोन कॉलेज का अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो