अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन के जरिए जमीन और मकानों का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है। इसके साथ ही क्रिकेट मैच के दौरान लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट-अप की एक परियोजना “किसान ड्रोन यात्रा” शुरू की है, जिसके जरिए पूरे भारत में 100 स्थानों पर 100 किसान ड्रोन तैनात किए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था “किसान ड्रोन अब इस दिशा में एक नए युग की क्रांति की शुरुआत है।” इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि “हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ‘अमृत काल’ में हम सभी को अगले 25 साल के लिए लक्ष्य निर्धारित करना है। मैं उन सभी युवाओं के लिए तत्पर हूं जहां आपको भी एक क्षेत्र चुनना होगा जहां आप न केवल अपने लिए बल्कि देश को आगे ले जाने के लिए भी योगदान दे सकते हैं।”