बताते चले कि बीते दिनों ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में भाग लेते हुए नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। नुपुर शर्मा की उस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताकर मुस्लिमों ने उनका विरोध किया है। पुणे के कोंढवा थाने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता की शिकायत पर नुपुर शर्मा पर 31 मई को एक केस दर्ज किया गया। पुणे में दर्ज हुए इस केस से पहले भी नुपुर शर्मा पर इसी मामले को लेकर केस हुआ है।
उल्लेखनीय हो कि पैंगबर पर की गई टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस बात की जानकारी नुपुर शर्मा ने खुद दी थी। उन्होंने कहा कि एक तथाकथित फैक्ट चेकर ने मेरी बहस का एक वीडियो डालकर माहौल को खराब किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुझे हत्या और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ेंः BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या पर AIMIM ने रखा एक करोड़ का इनाम
दूसरी ओर नुपुर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी इस मामले को लेकर केस किया गया है। हैदराबाद में दर्ज हुए केस में शिकायतकर्ता का कहना है कि पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया।
बताते चले कि इसी बयान को लेकर नुपुर शर्मा की हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान भी हुआ था। एआईएमआईएम (इकंलाब) के एक सदस्य ने बीते दिनों नुपुर की हत्या पर एक करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था।