झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन ने ट्विट किया, “आज दुमका की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। पीड़िता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र देकर उनके दर्द को कुछ कम करने का प्रयास किया।” इस ट्ववीट के साथ बंसत सोरेन ने दो तस्वीरें भी साझा की है। एक तस्वीर में वो अंकिता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र सौंपते नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वो अंकिता के परिजनों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनके ट्वीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर सरकार के इस काम की खूब तारीफ हो रही है। कई लोगों ने इस काम के लिए इस काम के लिए बसंत सोरेन और झारखंड सरकार की सराहना की। सोनू झा नामक एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही नेक कार्य…. आप ऐसे ही जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते रहिए… आपकी यही सेवा भावना का मैं व्यतिगत रूप से कायल हूं…. दिल से आपका धन्यवाद…। इधर अंकिता मर्डर केस की जांच के लिए गठित झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट को सौंप दिया है।
दो दिन पहले झारखंड के दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 112 पेज के आरोप पत्र में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया है। साथ ही पुलिस ने दावा किया कि कोर्ट मे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में यह सबूत काफी हैं। बता दें कि अंकिता को बेरहमी से जिंदा जलाने की इस घटना में अंकिता की मौत के बाद दुमका सहित झारखंड के कई शहरों में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था।