शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। इस अगलगी में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उसमें पिता-पुत्र सहित एक अन्य शामिल है। बताया गया कि हादसे में पेपर प्लेट फैक्ट्री के मालिक, उनके पुत्र और पुत्र के एक दोस्त की हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान पेपर प्लेट मालिक भास्कर (65 वर्ष), उनके पुत्र दिली बाबू (35 ववर्ष) और बालाजी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बालाजी दिली बाबू का दोस्त बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे जब फैक्ट्री का सारा काम निपटाने के बाद सभी सो रहे थे, तभी शॉट सर्किट से आग लग गई। नींद में होने के कारण शुरुआत में लोगों को अंदाजा नहीं चला। जब नींद खुली तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी, उससे निकल पाना संभव नहीं था। ऐसे में फैक्ट्री मालिक भास्कर, उसका पुत्र दिली बाबू और दिली बाबू का दोस्त बालाजी तीनों जिंदा जल गए।
फैक्ट्री से आग की लपटें देखकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। फैक्ट्री में लाखों का तैयार माल जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में बाद फैक्ट्री मालिक के घर पर कोहराम मचा है। एक ही रात में कमाऊ पिता-पुत्र के जिंदा जलने की घटना से फैक्ट्री मालिक का परिवार बुरी तरह से टूट गया है।