राममोहन ने शराब ब्रांड दिखाते हुए मीडिया से बातचीत में कहा “आंध्र प्रदेश में बिकने वाले ये शराब ब्रांड दूसरे राज्यों में नहीं बेचे जाते हैं। यह YSRCP विधायकों और सीएम के रिश्तेदारों द्वारा निर्मित है, वे इससे पैसा कमा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये शराब ब्रांड की गुणवट्टा बेहद खराब है और ये एक स्लो प्वाइजन के समान है। उन्होंने कहा, “बेची जा रही शराब निम्न गुणवत्ता की है और ये एक स्लो प्वाइजन है । इसमें 10,000-20,000 करोड़ रुपये का घोटाला शामिल है।”
बता दें कि TDP विधायक 14 मार्च से ही आंध्र प्रदेश विधानसभा के बाहर नारा लोकेश के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्श में आंध्र प्रदेश की सरकार पर खराब क्वालिटी की शराब की बिक्री बंद करने की मांग की जा रही है। TDP ने दावा किया है कि ‘इस खराब क्वालिटी की शराब के कारण फरवरी-मार्च के बीच ही 26 मौतों के लिए ‘J’ ब्रांड की शराब जिम्मेदार है।’ इस मामले में TDP ने जांच की मांग भी की है।
विरोध स्थल पर, प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया जिसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी J-ब्रांड के जरिए लोगों की हत्या कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी TDP आंध्र प्रदेश सरकार पर खराब क्वालिटी की शराब ब्रांड बेचने के आरोप लगा चुकी है। पिछले साल नवंबर में TDP ने दावा किया था कि अपने राजस्व के लिए आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी घटिया क्वालिटी की शराब बेच रही है और नए ब्रांडस बना रही है।
यह भी पढ़े –
अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी