सिंधु अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
घटना इंडस्ट्री बी-ब्लॉक की पहली मंजिल पर हुई। यह हादसा 6 किलोलीटर रिएक्टर में केमिकल को चार्ज करने के दौरान हुआ। मैनहोल से केमिकल बहकर छत से टकराया और मजदूरों पर गिर गया। झारखंड के लाल सिंह, कोहर, रोजा और विजयनगरम के केमिस्ट सूर्यनारायण घायल हो गए। अनकापल्ली सांसद सीएम रमेश और विधायक पंचकरला रमेशबाबू ने सिंधु अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की।
सीएम चंद्रबाबू ने गृह मंत्री को दिया आदेश
इस घटना को लेकर सीएम चंद्रबाबू ने अधिकारियों से बात की। गृह मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत वहां जाने का आदेश दिया गया। मालूम हो कि हाल ही में इसी जिले के अच्युतपुरम एसईजेड में एक फार्मा उद्योग में हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी।