scriptक्या TDP सच में NDA में वापसी कर रहा? आंध्र प्रदेश बीजेपी ने दिया जवाब | Andhra BJP leader dismisses buzz of Chandrababu Naidu rejoining NDA, calls TDP dynast, corrupt | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या TDP सच में NDA में वापसी कर रहा? आंध्र प्रदेश बीजेपी ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि TDP अब NDA में वापसी की योजना बना रही है लेकिन अब इसपर आंध्र प्रदेश की बीजेपी यूनिट ने जवाबदेकर सभी अटकलों को विराम दे दिया है।

Aug 31, 2022 / 02:06 pm

Mahima Pandey

Andhra BJP leader dismisses buzz of Chandrababu Naidu rejoining NDA, calls TDP dynast, corrupt

Andhra BJP leader dismisses buzz of Chandrababu Naidu rejoining NDA, calls TDP dynast, corrupt

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबरें हैं कि TDP एक बार फिर से NDA में वापसी कर सकती है। टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के दिल्ली दौरों के बाद इन अटकलों को और जोर मिला है। अब इन अटकलों पर आंध्र प्रदेश बीजेपी के श प्रभारी सुनील देवधर ने विराम लगा दिया है और कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से चंद्रबाबू नायडू की मुलाकर को राजनीतिक ऐंगल से न देखें। YSRCP और TDP दोनों वंशवादी और भ्रष्ट पार्टियां हैं इसलिए ऐसा कोई सवाल नहीं उठता।


आंध्र प्रदेश के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी सुनील देवधर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “टीडीपी का एनडीए में शामिल होने की खबरें निराधार हैं। केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर फैसला करता है, फिलहाल कोई बैठक नहीं हुई है। इन खबरों के सच होने की कोई संभावना नहीं है।”


आंध्र प्रदेश बीजेपी ने कहा, “पीएम मोदी और और टीडीपी चीफ की मुलाकात आम थी और इसे राजनीतिक ऐंगल से नहीं देखा जाना चाहिए। टीडीपी माइन्ड गेम्स खेलने में एक्सपर्ट है। पीएम मोदी का भी मानना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को आजादी का अमृत महोत्सव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए साथ आना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी एक कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू से मिले थे और उनके अलावा और भी नेताओं से मिले थे। जगन मोहन रेड्डी को अक्सर दिल्ली जाते हैं इसलक मतलब ये कोई है कि YSRCP साथ आने को लेकर कोई रणनीति बना रहे। आम मुलाकातों को राजनीतिक ऐंगल न दें। दोनों ही पार्टियां वंशवादी और भ्रष्ट हैं।”

बता दें कि पीएम मोदी से दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात की थी। इसक बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्दी ही TDP 4 साल से अधिक समय के बाद NDA में वापसी करना चाहती है। बीजेपी भी इस सहयोग के जरिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों की रणनीति बनाने में जुटी है। हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू से दिल्ली में मुलाकात की थी। यही नहीं 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी। इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि TDP अब NDA में वापसी की योजना बना रही है, लेकिन अब इसपर आंध्र प्रदेश की बीजेपी यूनिट ने जवाब देकर सभी अटकलों को विराम दे दिया है।

Hindi News / National News / क्या TDP सच में NDA में वापसी कर रहा? आंध्र प्रदेश बीजेपी ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो