आंध्र प्रदेश के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी सुनील देवधर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “टीडीपी का एनडीए में शामिल होने की खबरें निराधार हैं। केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस पर फैसला करता है, फिलहाल कोई बैठक नहीं हुई है। इन खबरों के सच होने की कोई संभावना नहीं है।”
आंध्र प्रदेश बीजेपी ने कहा, “पीएम मोदी और और टीडीपी चीफ की मुलाकात आम थी और इसे राजनीतिक ऐंगल से नहीं देखा जाना चाहिए। टीडीपी माइन्ड गेम्स खेलने में एक्सपर्ट है। पीएम मोदी का भी मानना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को आजादी का अमृत महोत्सव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए साथ आना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी एक कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू से मिले थे और उनके अलावा और भी नेताओं से मिले थे। जगन मोहन रेड्डी को अक्सर दिल्ली जाते हैं इसलक मतलब ये कोई है कि YSRCP साथ आने को लेकर कोई रणनीति बना रहे। आम मुलाकातों को राजनीतिक ऐंगल न दें। दोनों ही पार्टियां वंशवादी और भ्रष्ट हैं।”
बता दें कि पीएम मोदी से दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात की थी। इसक बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्दी ही TDP 4 साल से अधिक समय के बाद NDA में वापसी करना चाहती है। बीजेपी भी इस सहयोग के जरिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों की रणनीति बनाने में जुटी है। हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।