20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलो ठीक है पर…,700 रुपये में थार खरीदने वाली डिमांड पर किए गए कमेंट पर आन्नद महिंद्रा ने किया रिप्लाई

Anand mahindra: बीते दिनों सोशल मीडिया पर नोएडा के चीकू यादव नाम एक मासूम लड़के का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लड़का 700 रुपये में महिंद्रा थार खरीदने की बात कहता है। इस वीडियो को खुद आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब उन्होंने इस वीडियो पर आ रहे कमेंट का रिप्लाई किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anand mahindra

महिंद्रा मोटर्स के मालिक आनंद महिंद्रा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीकू नाम के एक मासूम लड़के का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में चीकू महिंद्रा थार खरीदने की की बात कहता हैं उनका मानना है कि इसे सिर्फ 700 रुपये में खरीदा जा सकता है। बच्चे की यह मासूम गलतफहमी सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि इसने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि आनंद महिंद्रा का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनकी कंपनी थार को ₹700 में बेचती है, तो वह दिवालिया हो जाएंगे।

ऐसे तो हम दिवालिया हो जाएंगे...

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी एक दोस्त ने यह वीडियो मुझे भेजते हुए कहा- उसे चीकू से प्यार है। ...तो मैंने उसकी कुछ वीडियोज इंस्टाग्राम (@cheekuthenoidakid) पर देखें और अब मैं भी उससे प्यार कर बैठा हूं! लेकिन मेरी सिर्फ एक ही प्रॉब्लम है कि अगर हम उसके दावों को सही भी कर दें और Mahindra Thar को 700 रुपये में बेचने लगें तो बहुत जल्द ही हम दिवालिया हो जाएंगे।

महिंद्रा ने यूजर के कमेंट का किया रिप्लाई

महिंद्रा के वीडियो शेयर करते हुए कमेंट बॉक्स में यूजर्स अपनी - अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। उनमें से एक यतिन अरोड़ा नाम के यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, “सर एक थार बनती है जब वह 18 साल के हो जाएंगे!!इस कमेंट पर जल्द ही आनंद महिंद्रा का ध्यान गया और उन्होंने रिप्लाई करते हुए कहा, "चलो ठीक है, पर आपने सोचा कि तब मेरी उम्र क्या होगी??