scriptअमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार | Amritpal Singh arrest IGP Sukhchain Singh Gill said Law and order, communal harmony intact in Punjab | Patrika News
राष्ट्रीय

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार

Breaking News खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ सुप्रीमो भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह को मोगा में अरेस्ट किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहाकि, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है। अपडेट जारी है।

Apr 23, 2023 / 10:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

igp_sukhchain_singh_gill.jpg

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर IGP सुखचैन सिंह गिल

खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ सुप्रीमो भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह को मोगा में अरेस्ट किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहाकि, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है। वारिस पंजाब दे सुप्रीमो अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी का ब्यौरा देते हुए चंडीगढ़ में IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहाकि, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था।
हमारे पास खास जानकारी थी —

IGP सुखचैन सिंह गिल ने आगे कहाकि, हमारे पास खास जानकारी थी। जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है। हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया। उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है।

Hindi News / National News / अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, पंजाब में क़ानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो