scriptपश्चिम बंगाल पर Amit Shah की बड़ी टिप्पणी, बोले- घुसपैठ रुकेगी तभी बंगाल में आएगी ‘शांति’ | amit shah said on west bengal 'Peace' will come in Bengal only when stops infiltration | Patrika News
राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल पर Amit Shah की बड़ी टिप्पणी, बोले- घुसपैठ रुकेगी तभी बंगाल में आएगी ‘शांति’

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को टीएमसी पर निशाना साधते हुए घुसपैठियों का सहयोग करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर भी चिंता जाहिर की।

कोलकाताOct 28, 2024 / 10:56 am

Devika Chatraj

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सरकार की आलोचना की और राज्य के लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग 2026 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बदलाव लाएं और भाजपा राज्य में अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देगी। वे पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल भू पत्तन पर नए यात्री टर्मिनल भवन और एक मैत्री द्वार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही पश्चिम बंगाल में शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा 2026 में पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई तो पड़ोसी देश से अवैध आव्रजन रोका जाएगा।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं भूमि बंदरगाह

गृह मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तथा संपर्क सुधारने में भूमि बंदरगाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाते हैं। सीमा पार तस्करी को रोकते हैं। भूमि बंदरगाह देश में चिकित्सा और शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा देतेे हैं। यह पहल भारत को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाएगी। पेट्रापोल में आधुनिक भूमि बंदरगाह स्टेशन के बारे में शाह ने कहा कि लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एलपीएआइ) ने देश के पड़ोसियों के साथ संबंध सुधारने के लिए कदम उठाए हैं। यह आधुनिक भू पत्तन मित्रता के नए युग की शुरुआत करेगा और तस्करी भी रोकेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 70 प्रतिशत से अधिक सीमा व्यापार पेट्रापोल के जरिए होता है।

Hindi News / National News / पश्चिम बंगाल पर Amit Shah की बड़ी टिप्पणी, बोले- घुसपैठ रुकेगी तभी बंगाल में आएगी ‘शांति’

ट्रेंडिंग वीडियो